अमरेश्वर महादेव मंदिर रणथम्भौर सवाई माधोपुर | Amareshwar Mahadev Mandir Sawai Madhopure

By | January 13, 2023

अमरेश्वर महादेव मंदिर रणथम्भौर सवाई माधोपुर (Amareshwar Mahadev Mandir Sawai Madhopure)

Amreshwar Mahadev Mandir Ranthambore: देवों के देव महादेव अर्थात भगवान शिव को शांति, विनाश, समय, योग, ध्यान, और वैराग्य के देवता तथा सृष्टि के संहारकर्ता और जगपति के नाम से भी जाना जाता है. सनातन धर्म में भगवान शिव का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है. भगवान शिव त्रिदेव में से एक हैं. राजस्थान में ऐसे अनेकों मंदिर तथा धार्मिक इमारते स्थित हैं जो कि हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इन इमारतों के अलावा राजस्थान में ऐसे बहुत से धार्मिक स्थल है जहां पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ देखने को मिलती है, आज हम बात करेंगे राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित श्री अमरेश्वर महादेव मंदिर के बारे में.

अमरेश्वर महादेव मंदिर रणथम्भौर (Amareshwar Mahadev Mandir Ranthambore Sawai Madhopur) राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है. भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर तकरीबन 1200 पुराना बताया जाता है जो कि रणथंभोर किले से पहले स्थापित माना जाता है. शुरुआती दिनों में भगवान शिव के इस मंदिर में पहुंचना लगभग नामुमकिन था, क्योंकि मंदिर के चारों तरफ घना जंगल तथा जंगली जानवर निवास करते थे, लेकिन समय के साथ मंदिर जाने के रास्तों की खोज हुई और आज इस मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए आते हैं|

भगवान शिव को समर्पित अमरेश्वर महादेव मंदिर (Amareshwar Mahadev Mandir Ranthambore) रणथम्भौर नेशनल पार्क के रास्ते में ऊंची पहाड़ियों के बीच स्थित एक मंदिर है. भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंग और 1 फीट ऊंची शिवलिंग देखने को मिलते हैं जो कि यहां आने वाले भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण का विषय है.

अमरेश्वर महादेव मंदिर (Amareshwar Mahadev Mandir Ranthambore) के दर्शन के साथ ही इस मंदिर की यात्रा के दौरान मंदिर के चारों तरफ प्राकृतिक पहाड़ियों तथा हरियाली का आनंद भी उठा सकते हैं.

amreswar mahadev mandir

आर्टिकल का नाम अमरेश्वर महादेव मंदिर (Amareshwar Mahadev Temple)
मंदिर का नाम अमरेश्वर महादेव मंदिर
चौथ का बरवाड़ा (Chouth Mata Temple) का पता  2CJ7+XQ8, Khilchipur, Rajasthan 322027
मंदिर के मुख्य पुजारी एवं महराज NA
जिला सवाई माधोपुर
राज्य राजस्थान
मंत्र ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।
मंदिर की गूगल मैप लोकेशन यहा क्लिक करे
आधिकारिक यूट्यूब चैनल NA
मंदिर के फ़ोन नम्बर NA
गूगल लोकेशन यह क्लिक करे

अमरेश्वर महादेव मंदिर का इतिहास (Amareshwar Mahadev Mandir Ranthambore Sawai Madhopure Ka Itihash)

अमरेश्वर महादेव मंदिर (Amareshwar Mahadev Mandir Ranthambore Sawai Madhopur) राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में रणथंभोर किले से पहले स्थित है. अमरेश्वर महादेव मंदिर में स्थित भगवान शिव की प्रतिमा को तकरीबन 1200 साल से भी अधिक पुराना बताया जाता है, शुरुआती दौर में मंदिर में लोगों का पहुंचना लगभग अकल्पनीय था किंतु समय के साथ यहां पहुंचने के लिए रास्ते बनवाए गए और आज मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त आते रहते हैं.

अमरेश्वर महादेव मंदिर खुलने तथा बंद होने का समय (Amareshwar Mahadev mandir khulne or band hone ka samaye)

जब भी हम किसी स्थान विशेष की यात्रा करते हैं तो हम उस स्थान के खुलने तथा बंद होने के विषय के बारे में आवश्यक रूप से चर्चा करते हैं. यदि आप  Amareshwar Mahadev Mandir Ranthambore अमरेश्वर महादेव मंदिर घूमने आ रहे हैं तो आपको मंदिर खुलने तथा बंद होने के समय की जानकारी आवश्यक रूप से कर लेनी चाहिए, आपको बता दें कि यह मंदिर प्रातः 9:00 बजे खुलता है जो कि शाम को 5:00 बजे बंद कर दिया जाता है. संपूर्ण मंदिर परिसर को अच्छी तरह से भ्रमण करने के लिए आपको 1- 2 घंटे का समय लग सकता है, इस समय के अंदर आप मंदिर को भली प्रकार से देख सकते हैं|

अमरेश्वर महादेव मंदिर यात्रा के लिए उपयुक्त समय (Amareshwar Mahadev Mandir yatra ka sahi samay)

किसी स्थान विशेष की यात्रा करते समय हम वहां के वातावरण के बारे में आवश्यक रूप से जानकारी करते हैं.जिससे की हमें यात्रा के दोरान किसी समस्या का सामना ना करन पड़े. यदि आप सवाई माधोपुर शहर के अमरेश्वर महादेव मंदिर (Amareshwar Mahadev Temple r) घूमने का विचार कर रहे हैं तो आप मंदिर में श्रावण महीने में आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव के अभिषेक के दौरान पधार सकते हैं, इस दौरान भगवान शिव का विशेष अभिषेक किया जाता है, वैसे मंदिर में आप किसी भी दिन आ सकते हैं, मंदिर हमेशा भगतो के लिए खुला रहता है.
मंदिर यात्रा के लिए आपको अक्टूबर से मार्च के मध्य के समय का चयन करना चाहिए, इस दौरान राजस्थान में शीत ऋतु का मौसम रहता है जो यात्रा के लिए अनुकूल साबित होता है. अक्टूबर से मार्च के अलावा राजस्थान में अधिकतर ग्रीष्म ऋतु का मौसम रहता है और इस दोरान तेज गर्म धुल भरी आंधिया चलती है जो की यात्रा के लिए कदापि अनुकूल नहीं है.

आस पास के पर्यटक स्थल

क्रमांक नं. स्थान का नाम  मंदिर से दुरी
1 Ranthambore National Park 8.9 KM
2 Chauth Mata Temple 29.8 KM
3 Ranthambore Fort 8.2 KM
4 Surwal Lake 14.5 KM
5 Chamatkar Temple 7.7 KM
6 Kachida Valley 16.8 KM
7 Khandar Fort 50.6 KM
8 Trinetra Ganesh Temple 8.2 KM
9 Shilpgram 2.8 K

 

 

कैसे पहुंचे अमरेश्वर महादेव मंदिर (Amareshwar Mahadev Mandir Kese Pahunchen)

दिर से प्रमुख स्टेशनों की दुरी

1 एअरपोर्ट 139.1 KM
2 रेलवे स्टेशन 6.7  KM
3 बस स्टैंड 10.2 KM

जब भी हम किसी स्थान विशेष की यात्रा करते हैं तो वहां के उपलब्ध परिवहन के साधनों की चर्चा हम आवश्यक रूप से करते हैं जिससे कि हमें अपनी यात्रा के दौरान किसी समस्या का सामना ना करना पड़े. यदि आप राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित अमरेश्वर महादेव मंदिर (Amareshwar Mahadev Temple) पधारने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आप मंदिर यात्रा के लिए अपनी सुविधा अनुसार हवाई मार्ग, रेल मार्ग तथा सड़क मार्ग का चयन कर सकते हैं और आसानी से शहर की यात्रा कर सकते हैं.

हवाई मार्ग से कैसे पहुंचे अमरेश्वर महादेव मंदिर

यदि आप अमरेश्वर महादेव मंदिर (Amareshwar Mahadev Temple) का भ्रमण करने का विचार कर रहे हैं और आप हवाई मार्ग की सहायता से मंदिर आना चाहते हैं तो आपको बता दें कि कोटा एयरपोर्ट शहर को देश के विभिन्न प्रमुख प्रदेशों तथा शहरों से जोड़ता है, जिससे आप आसानी से कोटा शहर की यात्रा कर सकते हैं. कोटा एयरपोर्ट से मंदिर की दूरी केवल 139.1 किलोमीटर की है यहां से आप अपनी सुविधा अनुसार टैक्सी या ऑटो की सहायता ले सकते हैं और आसानी से मंदिर पहुंच सकते हैं.

रेल मार्ग द्वारा कैसे पहुंचे अमरेश्वर महादेव मंदिर

यदि आप रेल मार्ग द्वारा अमरेश्वर महादेव मंदिर (Amareshwar Mahadev Mandir) घूमने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सवाईमाधोपुर रेलवे जंक्शन से अमरेश्वर महादेव मंदिर (Amareshwar Mahadev Mandir)की दूरी मात्र 6.7 किलोमीटर है जिसे आप ऑटो या टैक्सी की मदद से आसानी से पूरी कर सकते हैं.

 सड़क मार्ग द्वारा कैसे पहुंचे अमरेश्वर महादेव मंदिर

सड़क मार्ग द्वारा सवाईमाधोपुर शहर को प्रदेश के विभिन्न शहरों तथा देश के विभिन्न राज्यों से जोड़ा गया है जिससे आप देश में कहीं से भी बहुत आसानी से सवाईमाधोपुर शहर की यात्रा कर सकते हैं. सवाईमाधोपुर शहर के बस स्टैंड से अमरेश्वर महादेव मंदिर (Amareshwar Mahadev Mandir) की दूरी मात्र 10.2 KM है जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार परिवहन के साधनों का चयन करके आसानी से कर सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *