बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur)
हमारे देश में जहां अनेको धर्मों के लोग निवास करते हैं तो अनेको धर्मों से जुड़े हुए धार्मिक तथा ऐतिहासिक इमारतें और स्थान भी स्थित है| देश और दुनिया में हर हर जगह पर भारत की पहचान ऐतिहासिक तथा आध्यात्मिक दृष्टि से होती है| क्योंकि हमारे देश में अनेकों ऐसे संत महात्मा हुए तथा इस समय में भी ऐसे सिद्धि प्राप्त संत हैं जिनके दर्शन के लिए देश विदेश से काफी भारी संख्या में लोग आते हैं. आज हम चर्चा करेंगे ऐसे ही एक चर्चित स्थान के बारे में जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां पर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से लोग आते हैं. इस मंदिर में रामकथा के साथ दिव्य दरबार का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें यहां आने वाले श्रद्धालुओं की समस्याओं को सुना जाता है और उनके निवारण की अर्जी भगवान हनुमान जी से लगाई जाती है. आज के हमारे इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur) के बारे में जो कि बहुत ही चर्चित स्थान है इसके साथ ही बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी इन दिनों अपने राम कथा तथा दिव्य दरबार के साथ-साथ कुछ विवादित बयानों के कारण मीडिया और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं. हमारे इस आर्टिकल में हम बात करेंगे मंदिर के इतिहास तथा यहां से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और यात्रा के बारे में.
बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर की संछिप्त जानकारी
आर्टिकल का नाम | बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur) |
मंदिर का नाम | बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर |
मंदिर का पता | Garha, Ganj, Chhatarpur, Madhya Pradesh, India 471105 |
मंदिर के मुख्य पुजारी एवं महराज | पंडित धीरेंद्र शास्त्री |
जिला | छतरपुर |
राज्य | मध्यप्रदेश |
मंत्र | “ओम बागेश्वराए नमः” |
मंदिर की गूगल मैप लोकेशन | यहा क्लिक करे |
आधिकारिक Youtub chen | यहाँ क्लिक करे |
मंदिर के फ़ोन नम्बर | 8120592371 |
गूगल लोकेशन | यह क्लिक करे |
कहां स्थित है बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur)
जब भी हम किसी धार्मिक या ऐतिहासिक स्थान के बारे में चर्चा करते हैं तो स्थान विशेष के पत्ते के बारे में हम आवश्यक रूप से जानकारी प्राप्त करते हैं. बात करें बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur) के बारे में तो बागेश्वर धाम सरकार का मंदिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है. छतरपुर के इस मंदिर में भगवान श्री हनुमान जी का बागेश्वर बालाजी महाराज के स्वरूप में मंदिर स्थित है. मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को अपनी श्रद्धा अनुसार भगवान श्री हनुमान जी के समक्ष अर्जी लगानी होती है जिसके पश्चात उन्हें नि: शुल्क टोकन मिल जाता है और यह टोकन भगवान हनुमान जी में श्रद्धा रखने वाला कोई भी श्रद्धालु प्राप्त कर सकता है| टोकन में निर्धारित समय पर ही भक्तों को बागेश्वर बालाजी धाम पर जाना होता है, जहां पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भगवान हनुमान के भक्तों की समस्या सुनते हैं और भक्तों की समस्या का निवारण भी करते हैं. बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur) पधारने वाले भक्त मंदिर में होने वाली राम कथा के साथ ही भगवान हनुमान जी की प्रसादी का आनंद भी लेते हैं.
क्यों है इतना चर्चित बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur)
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित भगवान हनुमान जी को समर्पित बागेश्वर बालाजी का यह मंदिर यहां रहने वाले पंडित महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा लोगों को समस्याओं का निराकरण करने तथा रामकथा के अलावा अपने विवादित बयानों के कारण भी सुर्खियों में आया है. बागेश्वर धाम बालाजी आने वाले भक्तों की अर्जी भगवान हनुमान बहुत जल्द सुनते हैं और उनकी समस्याओं का निवारण भी बहुत जल्द होता है और मंदिर में अपनी समस्याओं की अर्जी भगवान हनुमान जी के समक्ष लगाने के लिए एक विशेष व्यवस्था बनाई गई है, जिसे यहां की टोकन व्यवस्था कहते हैं. इन्हीं सब बातों के लिए बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur) सुर्खियों में बना हुआ है|
कैसे लगाए बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर में अर्जी (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur)
यदि आपने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम सरकार के बारे में सुना है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा, कि आखिर मंदिर में आप अपनी अर्जी कैसे लगा सकते हैं. यदि आप मंदिर में अर्जी लगाना चाहते हैं तो नीचे दी गई कुछ तरीकों से आप बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur) में अपनी अर्जी लगा सकते हैं.
अर्जी लगाने के लिए भक्तों को मंदिर जाकर अर्जी लगानी होती है, जिसके बाद उन्हें मंदिर से नि: शुल्क टोकन दे दिया जाता है और उस टोकन में निर्धारित समय पर ही भक्तों को बागेश्वर धाम पर उपस्थित होना होता है, जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं|
घर से कैसे लगाएं बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर में अर्जी (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur)
यदि आप बागेश्वर धाम सरकार में अपनी समस्या की अर्जी लगाना चाहते हैं और आप मंदिर से बहुत दूरी पर स्थित है और आप अपने घर से ही भगवान हनुमान जी के इस मंदिर में अपनी समस्या की अर्जी लगाना चाहते हैं तो आप अपने घर से ही बागेश्वर धाम सरकार के यहां अर्जी लगा सकते हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार घर से अर्जी लगाने के लिए आपको सर्वप्रथम एक नारियल को लाल कपड़े में लपेटना है.
नारियल को कपड़े में लपेटते समय अपने मन में अपनी मनोकामना यह समस्या का ध्यान करते हुए लाल कपड़े को नारियल से लपेटना है, जिसके बाद आपको “ओम बागेश्वराए नमः” मंत्र का उच्चारण करते हुए एक माला जप करनी है और लाल कपड़े में बंधी हुई इस नारियल को अपने पूजा स्थल पर रख देना है और इस तरह आप घर बैठे ही बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur) में अर्जी लगा सकते हैं.
महत्वपूर्ण बातें
- बागेश्वर धाम सरकार में अर्जी लगाने के बाद आपको मांस- मछली, लहसुन, प्याज, मदिरा जैसी किसी भी तामसिक चीज का सेवन नहीं करना है.
- बागेश्वर धाम सरकार में अर्जी लगाने के बाद नियमित रूप से 4 दिनों तक, आपको ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए तथा बागेश्वर धाम सरकार के मंत्र का जप करना चाहिए.
- अर्जी मंजूर होने पर लाल कपड़े में बंदी नारियल को अपने साथ बागेश्वर धाम आवश्यक ले जाएं. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो नारियल को यथा स्थान ही रहने दे|
बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर में अर्जी स्वीकार हुई या नहीं (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur)
यदि आप अपने घर से बागेश्वर धाम सरकार में अपनी समस्या की अर्जी लगाते हैं तो आप इन तरीकों द्वारा यह जान सकते हैं कि आपके द्वारा लगाई गई अर्जी मंदिर में स्वीकार हुई है या नहीं.
मंदिर में अर्जी लगाने के बाद आपको या आपके परिवार के सदस्यों को रात्रि सपने में भगवान बागेश्वर धाम सरकार बंदर स्वरूप में दिखाई देंगे जिसका अर्थ है कि आपकी अर्जी स्वीकार हो गई है.
यदि किसी कारणवश आपकी अर्जी स्वीकार नहीं होती है तो आप अर्जी लगाने की इस प्रक्रिया को फिर अगले मंगलवार को दोबारा कर सकते हैं|
कैसे पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur)
मंदिर से प्रमुख स्टेशनों की दुरी
1 | एअरपोर्ट | 27 KM |
2 | रेलवे स्टेशन | 147.8 KM |
3 | बस स्टैंड | – |
किसी स्थान विशेष की यात्रा करने से पहले हमें वहां पर उपस्थित परिवहन के साधनों के बारे में आवश्यक रूप से चर्चा कर लेनी चाहिए, जिससे कि हमें अपनी यात्रा के दौरान किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े. यदि आप बागेश्वर धाम सरकार पधारने का विचार कर रहे हैं तो आप रेल, सड़क तथा हवाई मार्ग के जरिए बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur) बहुत आसानी से पधार सकते हैं|
हवाई मार्ग से
यदि आप मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम सरकार पधारने का विचार कर रहे हैं और आप हवाई जहाज की सहायता लेकर यहां पहुंचना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि यहां से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट खजुराहो एयरपोर्ट है. जहां से मंदिर यात्रा के लिए आप अपनी सुविधा अनुसार कैब या टैक्सी बुक कर सकते हैं और अपनी आगि की मंदिर की यात्रा पूरी कर सकते है.
रेल द्वारा
यदि आप बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur) में अपनी अर्जी लगाने रेल मार्ग के जरिए पधार रहे हैं, तो आपको बता दें कि छतरपुर जिले को रेल मार्ग द्वारा देश के विभिन्न शहरों से जोड़ा गया हैजिससे आप कही से भी आसानी से छतरपुर पधार सकते हैं और छतरपुर से आप मंदिर यात्रा के लिए कैब या टैक्सी की सहायता ले सकते हैं.
सड़क मार्ग
सड़क मार्ग द्वारा बागेश्वर धाम बालाजी के मंदिर की यात्रा करने के लिए आपको सर्वप्रथम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की यात्रा करनी होगी. जहां से आपको 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खजुराहो पन्ना पहुंचना होगा. जिसके पश्चात यहां से 3 किलोमीटर गंज से अंदर की ओर जाना होगा जहां पर बागेश्वर धाम स्थित है.
Pingback: बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं और टोकन कैसे मिलेगा
Pingback: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय, शिक्षा, शादी, गुरु, परिवार की जानकारी |