बागेश्वर धाम मंदिर में होने वाली कथा को सुनने के लिए मंदिर पहुंच सकते हैं इसके अलावा आप घर बैठे भी यूट्यूब के जरिए मंदिर की कथा आरती तथा दर्शन का अनुभव कर सकते हैं। यूट्यूब पर बागेश्वर धाम मंदिर का अपना ऑफिशियल चैनल भी है जिसके जरिए आप बागेश्वर धाम की कथा सुन सकते हैं इसके अलावा आप आस्था और संस्कार टीवी चैनलों पर भी मंदिर से जुड़ी कथा और आरती घर बैठे ही देख सकते हैं और आनंद ले सकते हैं।मध्य प्रदेश की छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ में स्थित बागेश्वर धाम को भक्त भगवान हनुमान जी का स्वयंभू मंदिर बताते हैं. स्वयंभू मंदिर के बारे में बात करें तो स्वयंभू उन मन्दिरों को कहा जाता है जिनमें भगवान की मूर्ति स्वयं प्रकट होती है।भक्तों का मानना है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को विशेष शक्तियां प्राप्त है जिसकी वजह से वह भक्तों की समस्याओं का समाधान कर पाते हैं।
बागेश्वर धाम के प्रवचन कैसे सुने | Bageshwar dham upcoming katha 2023
बागेश्वर धाम के प्रवचन कैसे सुने : बागेश्वर धाम सरकार के मुख्य पुजारी या पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण एक पुजारी तथा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर है इसके साथ ही धीरेंद्र दिव्य दरबार तथा रामकथा जैसे कार्यक्रम का भी आयोजन करते हैं। दिव्य दरबार के दौरान वह अपने यहां आने वाले भक्तों की समस्याओं को सुनते हैं तथा उनकी अर्जी हनुमान जी के समक्ष पर्चा लगाते हैं. वैसे तो बागेश्वर धाम की कथा सुनने के लिए स्वयं मंदिर पधार सकते हैं और सीधे तौर पर मंदिर में होने वाली राम कथा तथा रामचरितमानस के पाठ में शामिल हो सकते हैं और उसे सुनने और देखने का आनंद ले सकते हैं।इसके आलावा आप रामकथा देखने के लिए आस्था टीवी तथा संस्कार टीवी कर जरिय भी कथा देख और सुन सकते है इसके साथ ही आप मंदिर के अधिकारिक यूट्यूब चेनल के माध्यम से भी कथा सुन और देख सकते है।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का जीवन परिचय, शिक्षा, शादी, गुरु, परिवार
बागेश्वर धाम की कथा लाइव
बागेश्वर धाम की कथा लाइव : बागेश्वर धाम में होने वाली राम कथा तथा दरबार के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बागेश्वर धाम के ऑफिशल फेसबुक पेज से इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इसके अलावा बागेश्वर धाम संस्था से भी संपर्क कर सकते हैं और धीरेंद्र शास्त्री के आगामी कार्यक्रमों की सूची के बारे में जान सकते हैं। मंदिर के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुख्य तौर पर वैसे तो राम कथा वाचन करते हैं, किंतु उनका उद्देश्य दुनिया भर में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है । दुनिया को प्रेम तथा करुणा का संदेश देना है ।यदि आप मंदिर से जुड़े दरबार तथा राम कथा के बारे में जानना चाहते हैं तो आप को बता दे की आप राम कथा तथा श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार को लिए देखने के लिए आस्था या संस्कार टीवी कर जरिए देख और सुन सकते है।इसके लिए आप उनके अधिकारिक चैनल पर भी कथा को लाइव देख और सुन सकते है।
बागेश्वर धाम की कथा कहां चल रही है
यदि आप बागेश्वर धाम की राम कथा सुनना चाहते है या फिर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा की जाने वाली राम कथा के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको बता दीजिए धीरेंद्र शास्त्री द्वारा की जाने वाली राम कथा का लाइव प्रसारण संस्कार टीवी तथा बागेश्वर धाम सरकार के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी लाइव प्रसारण किया जाता है और इसके अलावा आप फेसबुक पेज से भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. हमारे इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं बागेश्वर धाम सरकार के आगामी कुछ कार्यक्रमों के बारे में जो कि साल 2023 में होने वाले हैं।
बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं, बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा 2023
दिनांक | स्थान | टीवी चैनल | लाइव कथा | कार्यक्रम |
17- 25 जनवरी 2023 | रायपुर, छत्तीसगढ़ | संस्कार चैनल | बागेश्वर धाम सरकार यूट्यूब चैनल | श्रीराम कथा |
13 – 18 फरवरी 2023 | आश्रम, मध्य प्रदेश | संस्कार चैनल | बागेश्वर धाम सरकार यूट्यूब चैनल | श्रीराम कथा |
25 – 5 मार्च 2023 | टीकमगढ़, मध्य प्रदेश | संस्कार चैनल | बागेश्वर धाम सरकार यूट्यूब चैनल | श्रीराम कथा |
4 से 12 अप्रैल 2023 | विदिशा, मध्य प्रदेश | संस्कार चैनल | बागेश्वर धाम सरकार यूट्यूब चैनल | श्रीराम कथा |
20 से 26 अप्रैल 2023 | सागर, मध्य प्रदेश | संस्कार चैनल | बागेश्वर धाम सरकार यूट्यूब चैनल | श्रीराम कथा |
4 से 10 मई 2023 | मध्य प्रदेश | संस्कार चैनल | बागेश्वर धाम सरकार यूट्यूब चैनल | श्रीमद्भागवत कथा |
25 से 31 मई 2023 | खेराना, सागर, मध्य प्रदेश | संस्कार चैनल | बागेश्वर धाम सरकार यूट्यूब चैनल | श्रीमद्भागवत कथा |
8 से 17 जुलाई 2023 | पेरिस, फ्रांस | संस्कार चैनल | बागेश्वर धाम सरकार यूट्यूब चैनल | श्रीमद्भागवत कथा |
बागेश्वर सरकार धाम के आगामी कार्यक्रम तथा बागेश्वर धाम की कथा कहां पर शुरू होगी व कहां पर चल रही है इसके बारे में आप जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भी हासिल कर सकते हैं।आप पता कर सकते हैं कि बागेश्वर धाम की कथा का सीधा प्रसारण किस चैनल पर किया जाएगा तथा कब किया जाएगा यह सब जानकारी बागेश्वर धाम की अधिकारी वेबसाइट उपलब्ध करा दी जाती है।
बागेश्वर धाम की कथा कहां चल रही है
यदि आप मंदिर में होने वाली हनुमान कथा तथा श्रीमद्भगवद्गीता सुनने का आनंद लेना चाहते हैं और आप बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा में शामिल होना चाहते हैं तो आपको बता दे की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा साल 2023 में 13 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक बागेश्वर धाम छतरपुर में कथा का आयोजन होगा, जिस दौरान आप वहां उपस्थित होकर होने वाली राम कथा का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा भी आप बागेश्वर धाम के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर इसको लाइव देख सकते हैं तथा टीवी पर आप संस्कार चैनल पर भी इस कथा को लाइव देख सकते हैं और इसका आनंद उठा सकते हैं।
बागेश्वर धाम की कथा के यजमान कैसे बने
यदि आप भी बागेश्वर धाम में होने वाली श्रीमद्भगवद्गीता तथा श्री राम कथा में सम्मिलित होना चाहते हैं तो आप बागेश्वर धाम की मंदिर संस्था से इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आप मंदिर के ऑफिशियल नंबर पर मंदिर प्रबंधक से बात कर सकते हैं और रामकथा के यजमान बन सकते हैं।
Frequently Ask question (FAQ)
Q.1 बागेश्वर धाम की फरवरी 2023 में कथा कहा पर होगी ?
बागेश्वर धाम की फ़रवरी में दो कथा है जिसमे से पलही कथा श्रीराम कथा जिसका आयोजन दिनांक 13 फरवरी से 18 फरवरी 2023 तक होगा जो की आश्रम, मध्य प्रदेश में होगा तथा इसका लाइव प्रसारण-संस्कार चैनल एवं बागेश्वर धाम सरकार के यूट्यूब चैनल किया जाएगा।
दूसरी कथा श्रीराम कथा जिसका आयोजन दिनांक 25 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक होगा जो की टीकमगढ़, मध्य प्रदेश में होगा तथा इसका लाइव प्रसारण-संस्कार चैनल एवं बागेश्वर धाम सरकार के यूट्यूब चैनल किया जाएगा।
Q.2 बागेश्वर धाम की कथा किस टीवी चैनल पर आती है ?
बागेश्वर धाम सरकार में होने वाली कथा का लाइव प्रसारण संस्कार टीवी चैनेल पर किया जाता है जिसको दाप लाइव देख सकते है और घर बैठे ही राम कथा का आनंद ले सकते है।
Q.3 बागेश्वर धाम के प्रवचन कैसे सुन सकते है ?
बागेश्वर धाम की कथा सुनने के लिए स्वयं मंदिर पधार सकते हैं और सीधे तौर पर मंदिर में होने वाली राम कथा तथा रामचरितमानस के पाठ में शामिल हो सकते हैं और उसे सुनने और देखने का आनंद ले सकते हैं।इसके आलावा आप रामकथा देखने के लिए आस्था टीवी तथा संस्कार टीवी कर जरिय भी कथा देख और सुन सकते है इसके साथ ही आप मंदिर के अधिकारिक यूट्यूब चेनल के माध्यम से भी कथा सुन और देख सकते है।
Q.4 बागेश्वर धाम की कथा छत्तीसगढ़ में कब होगी ?
बागेश्वर धाम की कथा का आयोजन रायपुर, छत्तीसगढ़ में 17- 25 जनवरी 2023 को होगा जिसका लाइव प्रसारण आप संस्कार टीवी तथा मंदिर के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है।
Q.5 बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर क्या है ?
बागेश्वर धाम का टोल फ्री नंबर +919630313211 है. इनके जरिए आप मंदिर में होने वाली रामकथा तथा आगामी कार्यकर्मो के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Q.6 बागेश्वर धाम कैसे जा सकते हैं ?
बागेश्वर धाम सरकार जाने के लिए आप को सबसे पहले छतरपुर जाना होगा जहा से 35 किलोमीटर की दुरी पर आपको खजुराहो पन्ना मार्ग पर जाना है.।यहाँ से मंदिर की दुरी मात्र 3 किलोमीटर है जो की गंज नमक गाव में है।