पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का जीवन परिचय, शिक्षा, शादी, गुरु, परिवार

By | January 23, 2023

Dhirendra krishna shastri biography in hindi

बागेश्वर धाम जी के पंडित जी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का जीवन परिचय

Dhirendra shastri ka jivan parichay: कौन है बगेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित के पुजारी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो आजकल इतने प्रशिद्ध हो रहे है और आजकल विवादों में घिरे हुए है। आज हम बात करेगें उनकी आयु, परिवार, शादी, धर्म, जाति, नेटवर्थ, भजन, कथा आदि से जुड़ी हुई सभी जानकारी जानने की कोशिश करेंगे साथी हम जानेंगे कि आजकल क्यों बागेश्वर धाम विवादों से घिरा हुआ है। यदि आप भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो बने रहे हमारे साथ आज के इस आर्टिकल में।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म | Dhirendra Krishna shastri biography in hindi

Dhirendra krishna shastri biography in hindi:- पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इन दिनों सोशल मीडिया तथा मीडिया में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बहुत चर्चा का विषय बने हुई है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ नामक गांव में हुआ था।  शास्त्री जी के बचपन का नाम धीरू था तथा माता का नाम श्रीमती सरोज देवी और पिता का नाम पंडित श्री राम कृपाल जी था जो कि पेशे से एक ब्राह्मण पंडित थे और पूजा पाठ करके ही अपने घर खर्च चलाया करते थे। श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की माता एक साधारण ग्रहणी थी और परिवार की आर्थिक हालात इतनी अच्छी नहीं थी, जिससे कि इनका पालन-पोषण अच्छे तरीके से किया जा सके।

बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं, बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा 2023

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कैसे शुरू किया राम कथा का सफर (Dhirendra Krishna shastri ka jivan parichay)

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पिता श्री कृपाल गर्ग एक साधारण पुजारी थे जो कि कथा सुना कर अपने भरण-पोषण किया करते थे। इनके दादा जी श्री भगवानदास गर्ग निर्मोही अखाड़े के सदस्य थे जो कि धीरेंद्र के गुरु भी थे क्योंकि इनके दादा निर्मोही अखाड़े के सदस्य थे इसीलिए बचपन से ही दादा के सानिध्य में रहने के कारण धीरेंद्र को भी सनातन धर्म से जुड़े रामायण और भगवत गीता से अत्याधिक लगाव हो गया तथा उन्होंने उसी को अपने जीवन का आधार बना लिया।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शिक्षा

बात करें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शिक्षा के बारे में तो पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार की आर्थिक हालात इतनी विशेष नहीं थी जिससे कि वह किसी प्राइवेट या अच्छी स्कूल में शुरुआती शिक्षा ले पाते, इसीलिए उनकी शुरुआती शिक्षा गांव के ही एक सरकारी स्कूल में कक्षा 9 तक की पढ़ाई पूरी की और जिसके बाद उनकी कक्षा 12 तक की पढ़ाई गंज से ही पूरी की थी। इसके अलावा पंडित जी ने कला वर्ग से ग्रेजुएशन प्राइवेट कॉलेज से किया है और ग्रेजुएशन पूरा करते ही अपना पूरा जीवन सनातन धर्म को समर्पित करते हुए मानव सेवा को समर्पित कर दिया और जनकल्याण को ही अपने जीवन का मुख्य लक्ष्य बना लिया।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुरु तथा दादाजी

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ब्राह्मण घर के वंशज हैं और इनके घर में शुरुआत से ही पूजा पाठ तथा भक्ति भाव का माहौल रहता था, जिस वजह से बाल्यावस्था में ही धीरेंद्र को भी इन सभी चीजों से विशेष लगाव हो गया था इसके साथ ही दादा श्री भगवानदास एक प्रसिद्ध संत थे जिन के सानिध्य में रहने का धीरेंद्र को अवसर प्राप्त हुआ। धीरेंद्र के दादाजी निर्मोही अखाड़े से जुड़े हुए थे और वह अखाड़े के पास में ही लगने वाले हनुमान मंदिर के दरबार का नेतृत्व किया करते थे तथा अपने दादा गुरु की देखरेख में ही धीरेंद्र कृष्ण ने भी धीरे-धीरे दिव्य दरबार का हिस्सा बनना शुरू कर दिया। यही वजह है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आजकल इतनी लोकप्रिय हो रहे हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी  राम कथा तथा दिव्य दरबार के दौरान यह विशेष तौर पर बतलाते हैं कि उनको जो भी सिद्धियां तथा शक्तियां प्राप्त हैं वह उनकी दादा गुरु श्री भगवान दास गर्ग के आशीर्वाद से प्राप्त हुई।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं बागेश्वर धाम सरकार से जुड़े हुए वक्त अक्सर यह सवाल करते हैं कि बागेश्वर धाम पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री कब शादी कर रहे हैं इस सवाल को लेकर काफी चर्चाएं हमेशा चलती रहती है हालांकि धीरेंद्र शादी करने के पक्ष में हैं किंतु उनकी माताजी तथा उनके भक्त धीरेंद्र कृष्ण की शादी को लेकर हमेशा उत्साहित दिखाई देते हैं। श्री रामभद्राचार्य जी जब बागेश्वर धाम सरकार में हो रही राम कथा के दोरान आए हुए थे तब उनकी माता जी ने उनसे  यह कहा था की वो अपने बेटे की शादी करना चाहती है तब श्री रामभद्राचार्य जी ने राम कथा के अन्त में कहा था की पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शादी जरुर करेंगे और वो उनकी शादी में जरुर आएंगे।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का परिवार

श्री बागेश्वर धाम बालाजी के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार की बात करे तो इनके परिवार में इनकी एक बहन और एक भाई है तथा जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी बहन की शादी करने वाले थे तब भी उनकी आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि इसके लिए उन्हें गांव के किसी भी कर ज्यादा से कर्ज नहीं मिला था और बहन की शादी के लिए भी उन्हें अपने दोस्त से पैसे उधार लेने पड़े थे। जिसके बाद उनके उनके दोस्त ने उनकी सहायता की और कहा था की उनके होते हुए आपको किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होगी। और जिसके बाद दोस्त ने इनकी मदद करी थी जिसके बाद इन्होने अपनी बहन की शादी की थी।

बागेश्वर धाम के अनमोल वचन

बागेश्वर धाम के तत्कालीन पीठाधीश श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है और वही राम कथा, प्रवचन के कारण चर्चित रहते हैं और उनके द्वारा दिए गए प्रवचन भक्तजनों के जीवन में बहुत काम आते हैं और भक्तों को मोटिवेशन भी देते हैं।

  • गुरु जी कहते हैं कि विद्यार्थी जीवन में माता- पिता तथा गुरु को प्रणाम करना चाहिए, जिससे अधिक आयु तथा विद्या प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता।
  • धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि जीवन में अभाव का होना जरूरी है आभाव के ना होने से प्रभाव का पता नहीं चलता।
  • बुरे समय में की गई प्रार्थना मनुष्य को हर बुरे समय से बचाती है।
  • दुख का झूला जितना पीछे जाएगा सुख का झूला उतना ही आगे आता है।

Frequently Ask question (FAQ)

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहा तक पढ़े हुए है?

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज जी ने बी.ए किया हुआ है तथा आठवीं तक की पढ़ाई अपने ग्राम गड़ा में ही पूरी की थी जिसके बाद महाराज जी 9वी से 12वीं तक की पढ़ाई गंज से की है।

बागेश्वर धाम मंदिर कहा स्थित है?

बागेश्वर धाम का मंदिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी कब होगी ?

श्री रामभद्राचार्य जी जब बागेश्वर धाम सरकार में हो रही राम कथा के दोरान आए हुए थे तब उनकी माता जी ने उनसे  यह कहा था की वो अपने बेटे की शादी करना चाहती है तब श्री रामभद्राचार्य जी ने राम कथा के अन्त में कहा था की पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शादी जरुर करेंगे और वो उनकी शादी में जरुर आएंगे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी की अभी फ़िलहाल अनाउंसमेंट हुआ है अभी ये पका नहीं हुआ की वो शादी कब करेंगे और किससे करेंगे

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जया किशोरी से करेंगे शादी ?

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री होगी ये तो तय हो चुका है परन्तु अभी तक ये तय नहीं हुआ है की उनकी शादी किससे और कब होगी। सोशल मीडिया पर ये अफवाह चल रही है की पंडित जी की शादी जया किशोरी जी से होगी जिसके बारे में गुरु जी ने अपने भक्तो को उस बारे में इस प्रकार की अफ़वाह से बचने की सलाह दी और इस पर एक विडिओ भी बनाया है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पत्नी का क्या नाम है ?

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी की अभी फ़िलहाल अनाउंसमेंट हुआ है अभी ये पका नहीं हुआ की वो शादी कब करेंगे और किससे करेंगे इस के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है जैसे ही इस के बारे में जानकारी मिलते है आपको अपडेट कर दिया जाएगा।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज जी की उम्र कितनी है?

महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ नामक गांव में हुआ था।

2 thoughts on “पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का जीवन परिचय, शिक्षा, शादी, गुरु, परिवार

  1. Pingback: बागेश्वर धाम की कथा कहां चल रही है | Bageshwar Dham Upcoming Katha 2023

  2. Keven Barts

    Hi, I do think this is an excellent blog. I stumbledupon it 😉 I may return yet again since i have book-marked it. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and continue to help others.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *