बोहरा गणेश मन्दिर उदयपुर (Bohra Ganesh Ji Temple Udaipur)
- मंदिर का फोन नंबर- 094603 26434
- फेशबुक – Shri Bohra Ganesh ji,Udaipur
- मंदिर का पूरा पता – bohra ganesh ji, Ganapati Nagar, Udaipur, Rajasthan 313001
- मंदिर की रेलवे स्टेशन से दूरी- 4 KM
- बस स्टेशन से दूरी – 4.4 KM
राजस्थान प्रदेश वैसे तो एक रेतीला प्रदेश है किंतु अपने इतिहास और अपनी रीति-रिवाजों, परंपराओं के कारण पूरी दुनिया में अपनी अलग ही पहचान रखता है. राजस्थान में वैसे तो बहुत से मंदिर और प्राचीन इमारतें हैं जो अपने इतिहास तथा अपनी शिल्पकला के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है, लेकिन राजस्थान के कुछ ऐसे भी मंदिर हैं जो अपनी ख्याति कुछ विशेष कारण से रखते हैं|
राजस्थान में जहां एक तरफ रेतीले टीले हैं तो दूसरी तरफ राजस्थान का गौरवशाली इतिहास है जो कि हर वर्ष लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होता है. राजस्थान की शिल्प कला पूरी दुनिया में जानी जाती है जिसके लिए दूर-दूर से पर्यटक राजस्थान में घूमने आते हैं. आज हम चर्चा कर रहे हैं राजस्थान के एक ऐसे मंदिर के बारे में जिसके बारे में कहा जाता है कि आज से 70 से 80 साल पहले जिस किसी को भी अपने बिजनेस, शादी, विवाह के अवसर पर पैसों की जरूरत पढ़ती थी, तो वह उदयपुर शहर के इस मंदिर में आकर एक कागज पर लिख कर चला जाता था, तथा उसके बाद मंदिर उसको रुपए उपलब्ध करवाता था|
उदयपुर शहर के इस बोहरा गणेश मन्दिर (Bohra Ganesh Ji) का निर्माण महाराणा मोकल सिंह ने करवाया था, तथा पैसों की मदद करने के कारण इस मंदिर का नाम बौहरा गणेश जी रखा गया. तब से लेकर आज तक यह परम्परा चली आ रही है. बोहरा गणेश मन्दिर (Bohra Ganesh Ji) की यह परंपरा कुछ समय पहले बंद हो चुकी है लेकिन आज भी मंदिर को बोहरा गणेश मन्दिर (Bohra Ganesh Ji) के नाम से ही जाना जाता है और इसी नाम से मंदिर पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त है|
यदि आप भी राजस्थान भ्रमण करने के लिए आ रहे हैं तो आपको राजस्थान के उदयपुर शहर में स्थित बोहरा गणेश मन्दिर (Bohra Ganesh Ji) भ्रमण जरूर करना चाहिए, इससे आपकी राजस्थान यात्रा का आप दौहरा मजा ले सकेंगे. हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बोहरा गणेश मन्दिर (Bohra Ganesh Ji) के बारे में समस्त जानकारी उपलब्ध करवाने की कोशिश करेंगे, जिससे कि आपको अपनी यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े.
बोहरा गणेश मन्दिर का इतिहास (History of Bohra Ganesh Ji Temple)
राजस्थान के उदयपुर शहर में स्थित भगवान गणेश के इस मंदिर के इतिहास की बात करें तो यह मंदिर तकरीबन 350 साल पुराना बताया जाता है. उदयपुर शहर के इस बोहरा गणेश मन्दिर (Bohra Ganesh Ji) में भगवान गणेश की नृत्य मुद्रा में मूर्ति स्थापित की गई है. यहां के स्थानीय लोग और पुजारी बताते हैं कि किसीको भी शादी, विवाह या व्यापार शुरू करने में पैसे की आवश्यकता पड़ती थी, तो वह भगवान गणेश के इस मंदिर में आकर अपनी अर्जी लगाते थे, जिसमें वह कागज पर अपनी आवश्यकता लिखकर रख जाते थे, जिसके बाद मंदिर से उनकी अर्जी के अनुसार भक्तों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करा दी जाती थी. इसीलिए मंदिर का नाम बोहरा गणेश जी रखा गया है. बोहरा गणेश मन्दिर (Bohra Ganesh Ji) से लोगों की आज भी आस्था जुड़ी हुई हैं. मंदिर में हर वर्ष लाखों की संख्या में भक्तगण आते हैं. यहा के स्थानीय लोग बताते हैं कि मंदिर में हर वर्ष 2 से 2.50 लाख लोग दर्शन के लिए आते हैं. बोहरा गणेश मन्दिर (Bohra Ganesh Ji) में भगवान गणेश को छप्पन का प्रसाद चढाया जाता है. और इन्हीं सब कारणों से उदयपुर शहर का यह मंदिर अपनी विशेष पहचान रखता है.
यदि आप राजस्थान की यात्रा करते हैं तो आपको बोहरा गणेश मन्दिर (Bohra Ganesh Ji) के दर्शन करने का आनंद आवश्यक रूप से उठाना चाहिए|
बोहरा गणेश मन्दिर घुमने का बेहतरीन समय (Best Time to visit Bohra Ganesh Ji Temple)
वैसे तो राजस्थान एक रेतीला प्रदेश है जहां पर अधिकांश समय गर्मियों का मौसम रहता है और गर्मियों के दौरान राजस्थान में अत्याधिक गर्मी रहती है और तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड से भी ऊपर चला जाता है. यदि आप राजस्थान के उदयपुर स्थित बोहरा गणेश मन्दिर (Bohra Ganesh Ji) की यात्रा करते हैं तो आपको अक्टूबर से मार्च के मध्य का समय चुनना चाहिए. इस दौरान राजस्थान में सर्दी का मौसम रहता है जिससे आपको गर्मी में होने वाली समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप अपनी राजस्थान यात्रा को सफल बना सकेंगे.
बोहरा गणेश मन्दिर खुलने तथा बंद होने का समय तथा प्रवेश शुल्क (Open & Closing Time of Bohra Ganesh Ji)
जब भी हम किसी धार्मिक तथा ऐतिहासिक जगह पर घूमने के लिए जाते हैं तो हम उस जगह की खुलने तथा बंद होने के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं. यदि आप राजस्थान के उदयपुर शहर में स्थित बोहरा गणेश मन्दिर (Bohra Ganesh Ji) के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं तो आपको बता दें कि राजस्थान का यहबोहरा गणेश मन्दिर (Bohra Ganesh Ji) सुबह 6:00 बजे से खुलकर रात्रि 8:00 बजे तक आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है, जहां पर आप आसानी से भगवान गणेश के दर्शन कर सकते हैं. भगवान गणेश के इस मंदिर में प्रवेश के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होता है. आप मंदिर में निशुल्क घूम सकते हैं.
राजस्थान के उदयपुर शहर में स्थित गणेश मंदिर के गर्भ गृह में आम आदमी को प्रवेश नहीं करने दिया जाता है. किंतु आप ने हाल ही में यह जरूर देखा होगा कि बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश की इजाजत दी गई थी और उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में लगभग 15 मिनट पूजा की थी यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था.
बोहरा गणेश मन्दिर के आसपास पर्यटक स्थल (Near by places Bohra Ganesh Ji)
धार्मिक मंदिर
नीमचा माता मंदिर
जगदीश मंदिर
पर्यटक स्थल
हल्दीघाटी
कुंभलगढ़ किला
बड़ा महल
सिटी पैलेस
सहेलियों की बाड़ी
चित्तौड़गढ़ का किला
बागोर की हवेली
जग मंदिर
आहार म्यूजियम
वैक्स म्यूजियम
गुलाब बाग़ और चिड़ियाघर
शिल्पग्राम
महाराणा प्रताप स्मारक
शहर की मुख्य झीले
बड़ी झील
मीनार
पिछोला झील
फतेहसागर झील
दूध तलाई झील
जयसमंद झील
कैसे पहुंचे बोहरा गणेश मन्दिर (Bohra Ganesh Ji)
जब भी हम किसी स्थान विशेष पर घूमने के लिए जाते हैं तो हम वहां के उपलब्ध साधनों के बारे में जरूर चर्चा करते हैं जिससे कि हमें अपनी यात्रा के दौरान किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े और हम आसानी से अपनी यात्रा का आनंद उठा सकें. यदि आप राजस्थान के उदयपुर शहर में स्थित बोहरा गणेश मन्दिर (Bohra Ganesh Ji) घूमने के लिए आ रहे हैं तो आपको बता दें कि उदयपुर शहर के लिए आप अपनी सुविधा अनुसार हवाई मार्ग, रेल मार्ग तथा सड़क मार्ग का चयन कर सकते हैं. आप इन तीनों ही मार्गो की जरी राजस्थान के उदयपुर शहर की यात्रा बहुत ही आसानी से कर पाएंगे और आप आसानी से उदयपुर शहर के बोहरा गणेश मन्दिर (Bohra Ganesh Ji) घूम सकेंगे.
फ्लाइट से
यदि आप अपने परिवार के साथ राजस्थान के उदयपुर शहर स्थितबोहरा गणेश मन्दिर (Bohra Ganesh Ji) घूमने का विचार बना रहे हैं और आप अपने परिवार के साथ हवाई मार्ग से आना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि आप इस मंदिर की यात्रा हवाई मार्ग के जरिए बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको शहर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डा उदयपुर की यात्रा करनी होगी. महाराणा प्रताप हवाई अड्डा देश के प्रमुख शहरों को उदयपुर शहर से जोड़ता है, जिससे कि आप किसी भी शहर से उदयपुर शहर की यात्रा आसानी से कर सकते हैं. उदयपुर शहर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद, आप अपनी सुविधा के अनुसार अपनी आगे की मंदिर यात्रा के लिए कैब या टैक्सी बुक कर सकते हैं और आसानी से मंदिर यात्रा कर सकते हैं.
ट्रेन द्वारा
जब भी हम किसी स्थान विशेष की यात्रा करते हैं तो वहां पर उपस्थित परिवहन के साधनों में सबसे पहले हम रेल मार्ग की चर्चा जरूर करते हैं क्योंकि रेलमार्ग एक ऐसा मार्ग है जो आसानी से उपलब्ध होता है और बाकी मार्गो की तुलना में काफी सस्ता भी रहता है. आपको बता दें कि उदयपुर शहर को देश के विभिन्न शहरों से रेल मार्ग द्वारा जोड़ा गया है, जहां से आप आसानी से उदयपुर शहर की यात्रा कर सकते हैं. उदयपुर शहर की सिटी रेलवे स्टेशन से आप अपनी सुविधा के अनुसार अपनी आगे की मंदिर यात्रा के लिए ऑटो या कैब बुक कर सकते हैं जो कि मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे आप आसानी से मंदिर यात्रा कर सकेंगे.
सड़क मार्ग
परिवहन के साधनों में सबसे अच्छा और सबसे बेहतरीन विकल्प माना जाता है सड़क मार्ग को. यदि आप राजस्थान के उदयपुर शहर स्थित बोहरा गणेश मन्दिर (Bohra Ganesh Ji) घूमने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें की शहर को प्रदेश तथा देश के विभिन्न शहरों से सड़क मार्ग द्वारा जोड़ा गया है, जहां से आप आसानी से उदयपुर शहर की यात्रा कर सकते हैं. उदयपुर के सिटी बस स्टैंड से आप अपनी आगे की मंदिर यात्रा के लिए अपनी सुविधा अनुसार टैक्सी, कैब बुक कर सकते हैं और अपनी बोहरा गणेश मन्दिर (Bohra Ganesh Ji) की यात्रा आसानी से कर सकते हैं.