गणेश मंदिर जोधपुर (Ganesh Temple Jodhpur)
मंदिर का फोन नंबर– 094136 10520
मंदिर का फोन नंबर- 094136 10520
मंदिर की फेसबुक प्रोफाइल – GaneshMandirRatanada
मंदिर का पूरा पता – Ganesh Mandir Road, 65, Circuit House Rd, Marg, Ratanada,Talab,Rajasthan342001
मंदिर की रेलवे स्टेशन से दूरी- 3 KM
बस स्टेशन से दूरी – 3-4 KM
“पधारो म्हारे देश” राजस्थान हमेशा ही अपने इतिहास और अपनी परंपराओं तथा रीति-रिवाजों की वजह से अपना गौरवशाली इतिहास रखता है और अपने इतिहास और यहां की शिल्प कला तथा स्थापत्य कला के कारण हर साल देश-विदेश से लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होता है. यदि आप राजस्थान में आ रहे हैं तो आपको बता दें राजस्थान में गणेश मंदिर जयपुर तथा इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण मंदिर है, इनमें से जोधपुर का गणेश मंदिर(Ganesh Temple Jodhpur) बहुत ही प्रसिद्ध है|
आप राजस्थान घुमने आने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें की राजस्थान आने के बाद आप जोधपुर के रातानाडा में स्थित गणेश मंदिर(Ganesh Temple Jodhpur) के दर्शन जरूर करके जाएंगे. यह मंदिर यहा का प्रसिद्ध मंदिर है. जोधपुर के रातानाडा में स्थित यह मंदिर भगवान गणेश को समर्पित है. भगवान गणेश के इस मंदिर में 8 फीट की ऊंचाई वाली भगवान गणेश की 4 फुट चौड़ी प्रतिमा स्थापित की गई है. मंदिर(Ganesh Temple Jodhpur) के बारे में कहा जाता है कि यह मंदिर तकरीबन 150 साल पुराना है, इसीलिए इस मंदिर भक्तों का आवागमन बहुत अधिक संख्या में लगा रहता है और यह मंदिर अपनी अलग पहचान रखता है। यदि आप राजस्थान आ रहे हैं,तो जोधपुर के इस मंदिर घूमने का आनंद भी आप जरूर उठाएं. आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको मंदिर के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेंगे, जिससे कि आप की मंदिर यात्रा सुखद रहे तथा यात्रा के दौरान आपको किसी समस्या का सामना ना करना पड़े|
गणेश मंदिर जोधपुर (Ganesh Temple Jodhpur) का इतिहास
जब भी हम किसी प्राचीन इमारत या प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल की बात करते हैं तो हमें उसके इतिहास के बारे में जानकारी अवश्य रूप से कर लेनी चाहिए. इतिहास से हमें मंदिर के बारे में जानकारी मिलती है|
जोधपुर के रातानाडा में स्थित गणेश मंदिर(Ganesh Temple Jodhpur) के इतिहास तकरीबन डेढ़ सौ साल पुराना बताया जाता है. इस मंदिर(Ganesh Temple Jodhpur) का निर्माण यहां मूर्ति मिलने के उपरांत किया गया था. जोधपुर की रातानाडा में स्थित इस गणेश मंदिर का निर्माण उसी जगह पर करवाया गया है जहां पर भगवान गणेश की प्राचीन मूर्ति मिली थी|
जोधपुर के रातानाडा में स्थित भगवान गणेश की यह प्रतिमा 8 फुट ऊंची 5 फुट चौड़ी है जो कि भक्तों की आस्था का मुख्य विषय है|
गणेश मंदिर जोधपुर (Ganesh Temple Jodhpur) के खोलने का समय तथा प्रवेश शुल्क
जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं तो उस जगह की संपूर्ण जानकारी हासिल करते हैं. यदि आप राजस्थान के जोधपुर में स्थित गणेश मंदिर(Ganesh Temple Jodhpur) घूमने के लिए आ रहे हैं तो आपको बता दें कि मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी होती है. आप मंदिर में निशुल्क भगवान गणेश की मूर्ति के दर्शन कर सकते हैं और भगवान गणेश के दर्शन का आनंद उठा सकते हैं.
यदि बात करें मंदिर खुलने के समय की तो सभी मंदिरों का अपना अपना अलग निर्धारित समय होता है, जिस दौरान मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाता है और उस समय श्रद्धालुओं को मंदिर में भगवान के दर्शन करने की अनुमति होती है. जोधपुर के रतानाडा में स्थित भगवान गणेश का यह मंदिर(Ganesh Temple Jodhpur) श्रद्धालुओं के लिए सुबह 5:30 बजे खुलकर शाम को 6:30 बजे तक खुला रहता है, तथा जिसके बाद शाम को 7:30 से 8:30 के बीच मंदिर में भगवान गणेश की आरती का समय होता है, इस दौरान मंदिर में आरती होती है. यदि आप मंदिर दर्शन के लिए आ रहे हैं और आप आरती में शामिल होना चाहते है तो आपको यह समय आवश्यक रूप से ध्यान रखना चाहिए, जिससे कि आप मंदिर में होने वाली आरती में शामिल हो सके.
जोधपुर ( Jodhpur) के फेमस व्यंजन
आप जोधपुर के रातानाडा में स्थित गणेश मंदिर(Ganesh Temple Jodhpur) के दर्शन के लिए राजस्थान आ रहे हैं तो आपको जोधपुर के मशहूर व्यंजनों का स्वाद जरूर चखना चाहिए, जिनके लिए जोधपुर बहुत प्रसिद्ध है. जब भी किसी स्थान विशेष की यात्रा करते हैं, तो हम उस स्थान विशेष के बारे में संपूर्ण जानकारी पता करने की कोशिश करते हैं, हमारी जानकारी में वहां का वातावरण, वहां रुकने की व्यवस्था तथा खाने की व्यवस्था और वहां की प्रसिद्ध चीजें होती है, जो कि हमें अपनी यात्रा के दौरान वहां मिलने वाली है. यदि आप जोधपुर आए हैं तो आपको यहां की सुप्रसिद्ध व्यंजनों का आनंद आवश्यक रूप से लेना चाहिए, जो कि अपने स्वाद और बनावट में अपना अलग ही स्थान रखते हैं और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक मुख्य विषय है|
- मलाई रोटी
- दाल बाटी चूरमा
- गुलाब जामुन की सब्जी
- बाजरे की खिचड़ी
- मलाई घेवर
- गुलाब का हलवा
- मक्खन रोटी
- यदि आप जोधपुर आये है तो आपको उपरोक्तव्यंजनों का स्वादजरुर लेना चाहिए.
यदि आप राजस्थान के जोधपुर में आये है तो आप तो आप को गणेश मिन्दिर के साथ साथ इन जगहों पर घुमने का आनंद जरुर ले.
- मेहरानगढ़ का किला
- जसवंत ठाडा
- शीश महल
- फूल महल
- उम्मेद भवन पैलेस
- खेजड़ला किला
- महामंडलेश्वर महादेव
- सोमनाथ मंदिर
- महामंदिर
- मोती महल
- रायकाबाग पैलेस
- माचिया जैविक उद्यान
- घंटाघर
- मंडोर गार्डन
- मेहरानगढ़ फोर्ट म्यूजियम
- बालसमंद झील
- सरदार गवर्नमेंट म्यूजियम
- सरदार समंद झील
गणेश मंदिर जोधपुर (Ganesh Temple Jodhpur) आने का अनुकूल समय
यदि आप राजस्थान के जोधपुर में स्थित गणेश मंदिर(Ganesh Temple Jodhpur) की यात्रा करने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि, राजस्थान वैसे तो एक रेतीला प्रदेश है जहां पर हमेशा या यूं कहें कि अधिकतर समय गर्मी का मौसम रहता है. गर्मी के इस मौसम में राजस्थान का तापमान 40 डिग्री से भी अधिक हो जाता है. इस दौरान आम रास्तों पर चलना भी हमारे लिए मुश्किल हो जाता है, लेकिन वहीं दूसरी और बात करें राजस्थान में सर्दी के मौसम की तो राजस्थान में सर्दी भी अच्छी होती है. यदि आप जोधपुर के गणेश मंदिर(Ganesh Temple Jodhpur) घूमने आ रहे हैं तो आपको राजस्थान के सर्दी का मौसम का चयन करना चाहिए जो कि अक्टूबर से शुरू होकर मार्च तक रहता है. यह जोधपुर की यात्रा के लिए अति उत्तम समय होगा. इस दौरान आप मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन भी कर सकते हैं तथा राजस्थान की सर्दी का आनंद भी उठा सकते हैं|
कैसे पहुंचे गणेश मंदिर जोधपुर (Ganesh Temple Jodhpur)
जब भी हम कहीं घूमने का विचार करते हैं तो हम वहां के यात्रा के साधनों के बारे में जरूर चर्चा करते हैं, जिससे हमारी यात्रा का विचार आगे बढ़ता है. यदि हमारे गंतव्य तक आसानी से यात्रा के साधन उपलब्ध हैं तो हमारी यात्रा आसान हो जाती है. यदि आप राजस्थान के जोधपुर में स्थित भगवान गणेश(Ganesh Temple Jodhpur) के दर्शन करने आ रहे हैं तो आपको बता दें कि जोधपुर को सड़क मार्ग, हवाई मार्ग तथा रेल मार्ग तीनों ही मार्गो से देश के विभिन्न प्रदेशों तथा प्रमुख शहरों से जोड़ा गया है. जहां से आप मंदिर की यात्रा आसानी से कर सकते हैं और अपनी इस राजस्थान यात्रा को सफल बना सकते हैं|
हवाई जहाज से
यदि आप अपने परिवार के साथ राजस्थान के जोधपुर में स्थित रातानाडा गणेश मंदिर(Ganesh Temple Jodhpur) के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं, तो आप यहां हवाई जहाज की सहायता से भी पधार सकते हैं. देश के विभिन्न हिस्सों से जोधपुर हवाई अड्डे के लिए आपको फ्लाइट मिल जाएगी, जिससे आप जोधपुर की यात्रा कर सकते हैं. जोधपुर के जोधपुर हवाई अड्डे से रातानाडा का यह मंदिर केवल 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिसके लिए आप हवाई अड्डे से अपनी सुविधा के अनुसार कैब, टैक्सी या फिर लोकल ट्रांसपोर्ट की सहायता ले सकते हैं और आसानी से मंदिर भ्रमण कर सकते हैं|
रेल मार्ग से
यदि आप जोधपुर के गणेश मंदिर मैं अपने परिवार के साथ रेल मार्ग से आने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें, कि जोधपुर रेलवे स्टेशन, देश के जाने-माने रेलवे स्टेशनों में से एक है, जो कि जोधपुर को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ता है. आप देश के किसी भी हिस्से से रेल द्वारा जोधपुर की यात्रा कर सकते हैं, जहां से आप जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर, रातानाडा के गणेश मंदिर(Ganesh Temple Jodhpur) की यात्रा के लिए कैब, टैक्सी तथा यहां के लोकल ट्रांसपोर्ट की मदद से आप मंदिर भ्रमण कर सकते हैं और अपनी इस यात्रा का आनंद ले सकते है|
सड़क मार्ग द्वारा
वैसे तो जोधपुर को राज्य के विभिन्न शहरों तथा देश के विभिन्न प्रदेशों से विभिन्न सड़को द्वारा जोड़ा गया है, जिससे आप कहीं से भी जोधपुर की यात्रा बसों द्वारा कर सकते हैं. जोधपुर बस स्टैंड से आप मंदिर दर्शन के लिए अपनी सुविधा के अनुसार कैब, टैक्सी की सहायता ले सकते हैं और भगवान गणेश के इस मंदिर(Ganesh Temple Jodhpur) की भव्यता के आनंद ले सकते हैं और भगवान गणेश के दर्शन आसानी से कर सकते हैं|