Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों का एक प्रमुख त्योहार है । हिंदू धर्म के अनुसार तीन मुख्य देवता ब्रम्हा, विष्णु और शिव हैं । महाशिवरात्रि भगवान शिव की आराधना के लिए मनाई जाती है । प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला Mahashivratri ka tyohar हिंदी पंचांग के अनुसार फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है । अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी 2023 को मनाया जाएगा ।
महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त कब है? Mahashivratri 2023 kab hai
हिंद धर्म के अनुसार कोई भी काम करने से पहले मुहूर्त जानना आवश्यक होता है । चूंकि महाशिवरात्रि सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि यह शिव भक्तों की आस्था से जुड़ा हुआ पर्व है इसलिए महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त कब है यह जानना जरूरी है । जिससे भक्त श्रद्धा से निश्चित मुहुर्त पर भगवान शिव का पूजन अर्चन कर सकें । प्रसिद्ध एस्टरोलोजर पंडित अरुणेश शर्मा जी के अनुसार , महाशिवरात्रि की चतुर्दशी 18 फरवरी 2023 को रात 08 बजकर 02 मिनट पर शुरू होगा जोकि अगले दिन 19 फरवरी 2023 को शाम 04 बजकर 18 मिनट तक मान्य रहेगी । इस अंतराल में की गई महाशिवरात्रि की पूजा विशेष फलदाई रहेगी।
आगे हम यह भी जानते हैं कि महाशिवरात्रि पर होने वाली पूजा को सुबह,शाम कितने बजे किया जाना विशेष फलदायक रहेगा ।
- महाशिवरात्रि हिंदी पंचांग के अनुसार मनाई जाती है इसलिए इस साल में 18 फरवरी को शाम 06 बजकर 40 मिनट से रात 09 बजकर 46 मिनट तक प्रथम पहर की पूजा करना लाभदायक रहेगा।
- दूसरे पहर की पूजा के लिए सबसे उपयुक्त समय 09 बजकर 46 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 52 मिनट तक है ।
- तीसरा पहर अगले दिन यानि 19 फरवरी को रात 12 बजकर 52 मिनट से 03 बजकर 59 मिनट तक रहेगा ।
- चौथा पहर 19 फरवरी को सुबह 4 बजे से लेकर सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगा ।
- व्रत पारण के लिए सुबह 06 बजकर 18 मिनट से दोपहर 02 बजकर 40 मिनट का समय अति उत्तम है ।
महाशिवरात्रि पर शिव की पूजा कैसे करें? Mahashivratri 2023 kab hai
महाशिवरात्रि का दिन सिर्फ शिव भक्तों के लिए ही नहीं अपितु हर एक भक्त के लिए चाहे उसका आराध्य देव कोई भी हो , उत्तम है । इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से अनेक लाभ प्राप्त होते हैं । इस दिन जो भी भक्त शिव का पूजन करता है उसका आने वाला पूरा साल शिव जी की छत्रछाया में गुजरता है । ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ पहले की अपेक्षा अपने भक्तों पर और अधिक दया का भाव रखते हैं । इसलिए अगर आप इस दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना करना चाहते हैं तो आपको नीचे लिखी बातों का ध्यान रखना होगा
- महाशिवरात्रि के दिन जल्दी उठें , सुबह नित्य कर्मों से निवृत्त होकर स्नान करें ।
- सर्वप्रथम गणेश जी का पूजन करें दीप जलाएं ।
- भगवान शिव जी प्रतीक चिन्ह शिव लिंग का गंगा जल से अभिषेक करें । यदि घर में गंगाजल की उपलब्धता न हो तो इसके स्थान पर स्वच्छ जल लें।
- भगवान शिव व माता पार्वती की आरती करें ।
- भगवान शिव व मां पार्वती को भोग लगाएं ।
- शिव जी के मंदिर पर बेलपत्र चढ़ाएं, धतूरा व गन्ने का रस चढ़ाएं।
महाशिवरात्रि कैसे मनाते हैं? महाशिवरात्रि पर पूजा करने के क्या नियम हैं?
30 साल बाद महाशिवरात्रि पर बन रहा ऐसा संयोग
विभिन्न एस्टरोलोजर्स के अनुसार इस साल 2023 में पिछले 30 साल के बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब शनि और उसके पिता सूर्य दोनों कुंभ राशि में रहेंगे । इसका परिणाम यह होगा कि कई राशियों के भाग्य में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिलेंगे । खासकर जिन लोगों की राशि मेष, वृषभ और कुंभ है उन लोगों को इस साल महाशिवरात्रि के इस संयोग से विशेष लाभ की संभावना बन रही है ।
महाशिवरात्रि पर मिल सकता है तमाम समस्याओं का उपाय
हिंदू धर्म के अनुसार सबसे दयावान और अतिशीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता भगवान शिव हैं । महाशिवरात्रि का दिन भगवान शिव का सबसे अधिक प्रिय दिवस माना जाता है । इसलिए यदि सच्चे मन से महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा की जाए तो आम इंसानों के जीवन के तमाम तरीके के कष्टों का निवारण हो सकता है । यहां हम आपको बताने वाले हैं कि भगवान शिव के महाशिवरात्रि पर पूजन करने से आप कौन कौन सी समस्याओं का समाधान मिल सकता है ।
1- आर्थिक समस्या का उपाय
यदि आप वर्तमान समय में आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं तो ऐसे में आपको भगवान भोलेनाथ की शरण में जाना अति उत्तम है । महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का पूजन सच्चे मन से करने व शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से सभी तरह की आर्थिक समस्याओं में लाभ मिलता है । बहुत सारे वैदिक विद्वानों के अनुसार धन लाभ का इससे अच्छा उपाय कोई दूसरा नहीं है ।
2- सुखी रहने का उपाय
धन और सुख दो अलग अलग चीजें होती हैं । कई बार लोगों के पास धन बहुत होता है पर सुख नहीं । इसके लिए महाशिवरात्रि पर सबसे अच्छा उपाय किताबों में यह वर्णित है कि महाशिवरात्रि के दिन गाय को हरा चारा खिलाने से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं । यदि आप जीवन में सुखी रहना चाहते हैं और भगवान शिव में आपकी आस्था है तो आप महाशिवरात्रि के दिन गायों को हरा चारा अवश्य खिलाएं ।
3-वैवाहिक समस्याओं का उपाय
यदि आपके जीवनसाथी के साथ कुछ अच्छा नहीं चल रहा है । विवाह के बाद से ही दोनों के मध्य तालमेल नहीं बन रहा है तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और पार्वती की तस्वीर को अपने पूजा करने के स्थान पर लगाएं और भगवान शिव व पार्वती की पूजा करें । ध्यान रहे महाशिवरात्रि से शुरू की गई इस पूजा को प्रतिदिन करें आपको अतिशीघ्र अपने पारिवारिक संबंधों में सुधार देखने को मिलेगा ।
4-संतान प्राप्ति का उपाय
अगर विवाह के कई सालों के बाद आपके कोई संतान नहीं है तो भी आपको भगवान शिव की शरण में जाना चाहिए । संतान प्राप्ति को लेकर विभिन्न विद्वानों ने महाशिवरात्रि पर सबसे अच्छा उपाय यह बताया है कि महाशिवरात्रि के दिन अपने घर में आटे से 11 शिवलिंग बनाकर 11 बार उनका जलाभिषेक करें । इसके बाद उन शिवलिंगों को किसी स्वच्छ नदी में प्रवाहित कर दें । ऐसा करने से अतिशीघ्र संतान की प्राप्ति होती है ।
महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है? महाशिवरात्रि के धार्मिक, वैज्ञानिक आध्यात्मिक महत्व
महाशिवरात्रि के दिन ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- महाशिवरात्रि के दिन यदि संभव हो तो व्रत अवश्य रखें । भगवान शिव के इस महत्वपूर्ण दिवस पर व्रत रखने से भोलेनाथ अतिशीघ्र और आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं ।
- महाशिवरात्रि के दिन भूलकर भी मांसाहार का सेवन न करें । भगवान शिव बड़े दयालु हैं अतः चाहिए तो यह कि भगवान का पूजन करने वाला व्यक्ति हमेशा शाकाहारी रहे। लेकिन यदि यह संभव न हो तो कम से कम महाशिवरात्रि के दिन दया भाव के साथ किसी भी तरह के मांसाहार के सेवन से दूर रहें।
- महाशिवरात्रि के दिन अपनी इंद्रियों पर पूरी तरह से काबू रखें और ब्रम्हचर्य व्रत का पालन करें । एक मान्यता यह भी है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव ने वैराग्य धारण किया था इसलिए इस दिन काम वासन के बारे में विचार बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए ।
- कई बार हम लोग अज्ञानता वश यह कह देते हैं कि भगवान शिव नशे से प्रसन्न रहते हैं और इसी कारण हम लोग बिना किसी बात की प्रमाणिकता की जांच के ही नशे का सेवन शुरू कर देते हैं । अभी तक ऐसे किसी भी ग्रंथ में ये प्रमाण नहीं मिला है कि भगवान शिव नशा करने वाले लोगों पर प्रसन्न रहते हैं । इसीलिए इस अफवाह से खुद को बचाएं । और बिल्कुल भी नशे का सेवन न करें ।
Frequently Ask Questions (FAQ)
1- महाशिवरात्रि की रात में क्या करें?
महाशिवरात्रि की रात में शिव जी के मंदिर में दीपक जलाना अत्यंत शुभ होता है। शिवपुराण में एक कथा आती है कि कुबेर जी ने पूर्व जन्म में महाशिवरात्रि को शिव मंदिर में दीपक जलाया था। अतः रात में दीपक जलाना धन लाभ की ओर संकेत करता है ।
2- महाशिवरात्रि पर सोना क्यों नहीं चाहिए ?
ऐसी मान्यता है है कि महाशिवरात्रि पर सोने वाले लोगों को व्रत का पूरा फल नहीं मिलता । अतः महाशिवरात्रि वाली रात में सोना नहीं चाहिए ।
3- 2023 में महाशिवरात्रि का व्रत कब है ?
2023 में महाशिवरात्रि का व्रत 18 फरवरी 2023 को है । इस दिन कैलेंडर के हिसाब शनिवार का दिन पड़ेगा।
4- शिवरात्रि साल में कितने बार आती है?
एक साल में 12 बार शिवरात्रि होती है । लेकिन महाशिवरात्रि सिर्फ एक साल में एक बार होती है।
5- शिवरात्रि के दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना चाहिए?
शिवरात्रि के दिन हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है। यदि हरा रंग उपलब्ध न हो तो लाल , सफेद, पीला या संतरी रंग भी पहन सकते हैं।
5- शिव जी को सबसे पसंद क्या है ?
शिव जी को बेलपत्र , पुष्प व चंदन से स्नान करना सबसे ज्यादा पसंद है।
6- शिव जी को कौन से रंग का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए ?
शिव मंदिर में अथवा शिव लिंग पर लाल रंग के फूल चढ़ाना शुभ नहीं माना जाता है।