खड़े गणेश जी मंदिर कोटा का इतिहास (Khade Ganesh Ji Mandir Kota)
khade ganesh ji mandir kota: भारत में सनातन धर्म से जुड़े बहुत से ऐसे प्राचीन इमारतें और धार्मिक मंदिर स्थित हैं, जिन्हें देखने देश विदेश से हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक आते रहते हैं. पूरी दुनिया में भारत तथा भारत में राजस्थान का इतिहास बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा है. राजस्थान का इतिहास और यहां की हस्तकला हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
राजस्थान में एक से बढ़कर एक धार्मिक मंदिर तथा ऐतिहासिक इमारत स्थित है. आज हम चर्चा करेंगे राजस्थान के ऐसे मंदिर के बारे में जो कि राजस्थान के कोटा शहर में चंबल नदी के नजदीक स्थित है. राजस्थान में वैसे तो अनेकों मंदिर है जो कि सनातन धर्म से जुड़े देवी-देवताओं को समर्पित हैं, लेकिन राजस्थान के कोटा शहर में भगवान गणेश को समर्पित खड़े गणेश जी मंदिर (Khade Ganesh Ji Mandir) अपनी विशेष पहचान रखता है. यह मंदिर इसलिए भी प्रसिद्ध है क्योंकि इस मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा खड़ी मुद्रा में स्थापित की गई है और इसी वजह से यहां हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. इस खड़े गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के दौरान एक बहुत बडे उत्सव के साथ जुलूस निकाला जाता है, जिस में अत्यधिक संख्या में भक्त देश विदेश से आते हैं. आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको मंदिर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य तथा मंदिर के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे, जिससे कि आपको मंदिर की यात्रा करने में आसानी हो सके तथा किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े|
- मंदिर का फोन नंबर- 094134 41511
- फेशबुक – NA
- मंदिर का पूरा पता – ward No.5, MBS Road, Ganesh Nagar, 1449, Vinoba Bhave Nagar,
Kota, Rajasthan 324010 - मंदिर की रेलवे स्टेशन से दूरी- 16.3 KM
- बस स्टेशन से दूरी – 12.2 KM
खड़े गणेश जी मंदिर का इतिहास (Khade Ganesh Ji Mandir)
राजस्थान के कोटा शहर में स्थित भगवान गणेश के खड़े गणेश जी मंदिर (Khade Ganesh Ji Mandir) का निर्माण 600 साल से भी अधिक पहले का बताया जाता है. इस मंदिर में भगवान गणेश की एकमात्र मूर्ति है जो की खड़ी हुई मुद्रा में स्थापित की गई है. इस मंदिर में भक्त भगवान गणेश से हर रोज आशीर्वाद लेने आते ही रहते हैं|
भगवान गणेश के इस मंदिर में एक कुंड स्थित है तथा एक गणेश उत्थान भी स्थित है, जिसके आसपास बहुत संख्या में मोर उपस्थित रहते हैं, जो कि इस गणेश उद्यान की शोभा बढ़ाते हैं. मंदिर की विशेषता यह है कि इस मंदिर में आकर भक्तों द्वारा मांगी गई मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है, इसीलिए यहां पर हजारों की संख्या में भक्त आते ही रहते हैं. भगवान गणेश के इस मंदिर में बुधवार को मेले का आयोजन होता है.
यदि आप अभी राजस्थान प्रदेश की यात्रा कर रहे हैं तो आपको राजस्थान के कोटा शहर में स्थितखड़े गणेश जी मंदिर (Khade Ganesh Ji Mandir) के दर्शन अवश्य रूप से करने चाहिए. यह मंदिर आपकी यात्रा के आप के अनुभव को और भी मजेदार बनाने में आपकी सहायता करेगा|
खड़े गणेश जी मंदिर के बारे में रोचक तथ्य (Khade Ganesh Ji Mandir)
मंदिर में स्थित भगवान गणेश की प्रतिमा भारत में एकमात्र प्रतिमा है जो कि भगवान गणेश की खड़ी हुई मुद्रा में है.
खड़े गणेश जी मंदिर (Khade Ganesh Ji Mandir) में स्थित प्रतिमा को 600 वर्ष से भी अधिक पुरानी बताया जाता है.
मंदिर में भगवान श्री गणेश से मांगी गई आशीर्वाद बहुत जल्द मिल जाता है|
खड़े गणेश जी मंदिर (Khade Ganesh Ji Mandir) में प्रत्येक बुधवार के दिन मेला लगता है जिसमें काफी अधिक संख्या में भक्तगण आते है|
खड़े गणेश जी मंदिर मंदिर खुलने तथा बंद होने का समय (Khade Ganesh Ji Mandir)
जब भी हम किसी स्थान विशेष की यात्रा करते हैं तो हम उसी स्थान के बारे में खुलने तथा बंद होने की जानकारी आवश्यक रूप से पता करते है. यदि आप राजस्थान भ्रमण करने के लिए आए हैं और आप कोटा शहर के खड़े गणेश जी मंदिर (Khade Ganesh Ji Mandir) दर्शन करने के लिए जा रहे हैं तो आपको बता दें, कि कोटा शहर का यह मंदिर प्रतिदिन सुबह खुल जाता है जो कि शाम को आरती के समय तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है. इस दौरान किसी भी समय मंदिर की यात्रा की जा सकती है. संपूर्ण मंदिर भ्रमण के लिए कम से कम 1 से 2 घंटे का समय लगता है, इस समय के दौरान आप पूरे मंदिर का भ्रमण बहुत ही आसानी से कर पाएंगे.
खड़े गणेश जी मंदिर में प्रवेश शुल्क(Khade Ganesh Ji Mandir)
जब भी किसी स्थान विशेष की यात्रा करते हैं तो वहां पर एक निर्धारित प्रवेश शुल्क होती है, जिसका भुगतान करने के पश्चात ही हमें वहां अंदर प्रवेश दिया जाता है. यदि आप राजस्थान के कोटा शहर स्थित खड़े गणेश जी मंदिर (Khade Ganesh Ji Mandir) आ रहे हैं, तो आपको बता दें कि भगवान गणेश के इस मंदिर भ्रमण के लिए आपको किसी भी तरह की शुल्क देने की जरूरत नहीं है. इस मंदिर में भक्तों के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है. आप यहां निशुल्क भ्रमण कर सकते हैं और भगवान गणेश के दर्शन करने का आनंद ले सकते हैं|
खड़े गणेश जी मंदिर भ्रमण के लिए उपयुक्त समय (Khade Ganesh Ji Mandir)
राजस्थान प्रदेश एक रेतीला और शुष्क प्रदेश है, जहां पर अधिकांश समय गर्मी का मौसम रहता है और इस मौसम के दौरान राजस्थान का सामान्य तापमान 30 डिग्री से लेकर 40 डिग्री से ऊपर तक रहता है और अत्याधिक धूप के साथ तेज धूल भरी गर्म आंधियां चलती हैं, जो की यात्रा के दौरान सुखद अनुभव नहीं देती. यदि आप राजस्थान के कोटा शहर स्थित खड़े गणेश मंदिर की यात्रा करने का विचार कर रहे हैं तो आपको अक्टूबर से मार्च के बीच का समय चुनना चाहिए, इस दौरान राजस्थान में सर्दी का मौसम रहता है, जिससे आप राजस्थान के किसी भी शहर की यात्रा बहुत ही आसानी से कर सकते है|
कोटा शहर के खड़े गणेश जी मंदिर (Khade Ganesh Ji Mandir) में वैसे तो आप साल के किसी भी दिन आ सकते हैं और भगवान गणेश के दर्शन कर सकते हैं. यदि आप इस मंदिर में होने वाले उत्सव में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि मंदिर में गणेश चतुर्थी के दौरान विशेष उत्सव का आयोजन होता है, तो आप मंदिर दर्शन के लिए गणेश चतुर्थी को मंदिर आ सकते हैं, जो की बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी के अलावा आप हर बुधवार को मंदिर पधार सकते हैं, बुधवार को भी मंदिर में श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ देखी जा सकती है|
खड़े गणेश जी मंदिर (Khade Ganesh Ji Mandir) के आसपास पर्यटन स्थल
राजस्थान के कोटा शहर स्थित खड़े गणेश जी मंदिर (Khade Ganesh Ji Mandir) दर्शन करने पधार रहे हैं तो आप कोटा शहर के कुछ अन्य पर्यटक स्थलों का भ्रमण करने का आनंद भी आवश्यक रूप से उठा सकते हैं, जिससे कि आप की राजस्थान यात्रा सफल सिद्ध होगी और आप अपनी इस यात्रा का दौहरा आनंद भी उठा सकेंगे.
- चंबल गार्डन
- अवध महल
- किशोर सागर और जगमंदिर पैलेस
- गराडिया महादेव मंदिर
- साड़ियों का बाजार
- कैथून कोटा
- गोदावरी धाम
- शिवपुरी धाम कोटा
- कोटा बैराज
- राव माधव सिंह संग्रहालय
मथुराधीश मंदिर - रानी जी की बावड़ी
- कंसुआ शिव मंदिर
- ब्रज विलास पैलेस सरकारी संग्रहालय
- दर्रा वन्य जीव अभ्यारण कोटा
- गैपरनाथ जलप्रपात
- किशोर सागर और जगमंदिर पैलेस कोटा
- सिटी पैलेस और म्यूजियम
- सेवन वंडर्स पार्क कोटा
आदि पर्यटक स्थलों का भी आप कोटा शहर के खड़े गणेश जी मंदिर (Khade Ganesh Ji Mandir) के साथ साथ घूमने का आनंद उठा सकते हैं|
कैसे पहुंचे खड़े गणेश जी मंदिर (Khade Ganesh Ji Mandir)
जब भी हम किसी स्थान विशेष की यात्रा करते हैं तो हम वहां के परिवहन के उपलब्ध साधनों के बारे में आवश्यक रूप से चर्चा करते हैं और हम यह जानने की कोशिश करते हैं, कि हमारे गंतव्य तक हमें आसानी से परिवहन के साधन उपस्थित हैं या नहीं. यदि आप राजस्थान के कोटा शहर में स्थित खड़े गणेश जी मंदिर (Khade Ganesh Ji Mandir) की यात्रा करने का विचार कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि आप कोटा शहर की यात्रा फ्लाइट, ट्रेन और बस तीनों ही परिवहन के साधनों से अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं और आसानी से खड़े गणेश जी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.
फ्लाइट द्वारा
यदि आप अपने परिवार के साथ कोटा शहर खड़े गणेश जी मंदिर (Khade Ganesh Ji Mandir) की यात्रा करने का विचार कर रहे हैं और आप हवाई मार्ग के जरिए मंदिर दर्शन करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि कोटा शहर मैं किसी भी तरह का हवाई अड्डा उपस्थित नहीं है, हवाई मार्ग से कोटा पहुंचने के लिए आपको जयपुर शहर स्थित सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सहायता लेनी होगी, जो कि देश के विभिन्न प्रदेशों तथा प्रमुख शहरों को जयपुर शहर से जोड़ता है. जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे से आप अपनी सुविधा अनुसार बस या टैक्सी की सहायता ले सकते हैं और कोटा शहर स्थित खड़े गणेश मंदिर के दर्शन कर सकते हैं, जो कि सांगानेर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मात्र 245 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
रेल मार्ग द्वारा
यदि आप कोटा शहर स्थित भगवान गणेश को समर्पित खड़े गणेश जी मंदिर (Khade Ganesh Ji Mandir)की यात्रा करना का विचार कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको कोटा शहर के कोटा रेलवे जंक्शन की यात्रा करनी होगी. कोटा रेलवे जंक्शन राजस्थान के प्रमुख शहरों तथा देश के विभिन्न प्रदेशों से शहर को रेल मार्ग द्वारा जोड़ता है. जिससे आप आसानी से कोटा शहर की यात्रा कर सकते हैं. कोटा शहर के कोटा रेलवे जंक्शन से गणेश मंदिर की दूरी केवल 16 किलोमीटर है. यहां से आप अपनी सुविधा अनुसार कैब या टैक्सी बुक कर सकते हैं और आसानी से मंदिर यात्रा कर सकते हैं.
सड़क मार्ग द्वारा
यदि आप राजस्थान के कोटा शहर स्थित भगवान गणेश के खड़े गणेश जी मंदिर (Khade Ganesh Ji Mandir) की यात्रा करने का विचार कर रहे हैं और आप सड़क मार्ग की सहायता से मंदिर पहुंचना चाहते हैं तो आपको बता दें कि कोटा शहर को प्रदेश के प्रमुख शहरों तथा देश के प्रमुख राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा जोड़ा गया है, जहां से आप आसानी से शहर की यात्रा कर सकते हैं और बहुत ही आसानी से कोटा शहर पहुंच सकते हैं, जिसके पश्चात आप अपनी आगे की गणेश मंदिर यात्रा के लिए अपनी सुविधा अनुसार कैब या टैक्सी की सहायता ले सकते हैं और अपनी मंदिर यात्रा को पूरी कर सकते हैं.