खोले के हनुमान जी मंदिर जयपुर (Khole Ke Hanuman Ji Temple Jaipur)

By | January 3, 2023

खोले के हनुमान जी मंदिर जयपुर (Khole Ke Hanuman Ji Temple Jaipur)

राजस्थान का जयपुर शहर देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान की राजधानी है, जयपुर शहर को पिंक सिटी या गुलाबी नगरी भी कह कर बुलाया जाता है. जयपुर शहर की स्थापना महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने की थी. जयपुर शहर अपनी समृद्ध भवन निर्माण परंपरा, संस्कृति और इतिहास के महत्व के लिए प्रसिद्ध है. जयपुर शहर अरावली पर्वत माला से चारों तरफ से गिरा हुआ है. जयपुर शहर की पहचान यह के महलों और पुराने घरों में गुलाबी धौलपुर पत्थर से होती है. शहर के चारों तरफ दीवार और परकोटे लगाए गए हैं, इसके साथ ही जयपुर शहर अपने यहां स्थित अनेकों धार्मिक और ऐतिहासिक इमारतों और मंदिरों के लिए भी जाना जाता है. यही वजह है कि हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक देश- विदेश से जयपुर शहर भ्रमण के लिए आते रहते हैं.

जयपुर शहर में वैसे तो चारों तरफ आनेको मंदिर और अनेकों धार्मिक स्थल देखने को मिलते हैं, जहां पर हमेशा पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है लेकिन जयपुर शहर में कुछ ऐसे भी स्थान है जहां पर विशेष भीड़ देखने को मिलती है जहां हजारों की तादाद में हर रोज पर्यटक और भक्त दर्शन के लिए कतारों में खड़े दिखाई देते हैं. आज हम बात करेंगे जयपुर के एक ऐसे ही मंदिर के बारे में जो कि शहर की पूर्वी पहाड़ियों और जंगल के बीच स्थित है. यह मंदिर मारुति नंदन भगवान हनुमान जी को समर्पित जयपुर शहर के खोले के हनुमान जी मंदिर (Khole Ke Hanuman Ji Temple) नाम से जाना जाता है. मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर के विकास के लिए राधे लाल चौबे ने नरवर आश्रम सेवा समिति की स्थापना की थी

मंदिर के नामकरण के पीछे यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि मंदिर निर्जन तथा पहाड़ी इलाके में स्थित है और यहां बरसात का पानी खोले के रूप में बहता था, इसीलिए जयपुर शहर के इस मंदिर का नाम खोले के हनुमान जी मंदिर (Khole Ke Hanuman Ji Temple) के नाम से प्रसिद्ध हुआ. जयपुर शहर के इस मंदिर में हनुमान जयंती, रामनवमी जैसे त्योहारों को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. आज के हमारे इस आर्टिकल में मंदिर के बारे में हम आपको समस्त जानकारी उपलब्ध करवाने की कोशिश करेंगे जिससे कि आपको मंदिर के इतिहास से लेकर यहां की यात्रा तक सभी पहलुओं की जानकारी आसानी से हो सके.

khole_ke_hanuman_ji-1

  • मंदिर का फोन नंबर- 0141 263 1416
  • वेबसाइट – Khole Ke Hanuman ji.org
  • मंदिर का पूरा पता – WVM3+MG8, Laxman Dungri, Hanuman Mandir Marg, Kunda,
    Jaipur, Rajasthan 302028
  • मंदिर की रेलवे स्टेशन से दूरी- 6.7 KM
  • बस स्टेशन से दूरी – 7.2 KM

खोले के हनुमान जी मंदिर का इतिहास (Khole Ke Hanuman Ji Temple History)

जब भी हम किसी प्राचीन धार्मिक स्थल ऐतिहासिक स्थल की बात करते हैं तो हम उसकी इतिहास की चर्चा आवश्यक रूप से करते हैं जिससे हमें उस स्थान के बारे में जानने में और रोचकता होती है और इतिहास से हमें वहां की संपूर्ण जानकारी भी मिलती है, बात करे जयपुर शहर के खोले के हनुमान जी मंदिर (Khole Ke Hanuman Ji Temple) की तो यह मंदिर जयपुर शहर के पूर्वी पहाड़ियों में स्थित है|

यह स्थान निर्जन तथा जंगली जानवरों के निवास का स्थान माना जाता था और इसी वजह से यहां पर लोगों का आना जाना नहीं रहता था, किंतु 60 के दशक में एक ब्राह्मण ने एहसास दिखाया और इस निर्जन स्थान पर आने की हिम्मत की, जिसके बाद उन्हें पहाड़ पर लेटे हुए हनुमान जी की प्रतिमा दिखाई दी, जिसके बाद ब्राह्मण ने मूर्ति को देख वहीं पर भगवान हनुमान की पूजा अर्चना करना शुरू कर दी तथा पंडित राधेश्याम चौबे ने अपने प्राण अंत तक इस स्थान को नहीं छोड़ा और इसीलिए आज यह निर्जन स्थान एक दर्शनीय स्थल बन गया है, चूँकि मंदिर एक ऐसी जगह पर स्थित था जहां पर बरसात का पानी एक खोले के रूप में गिरता था, इसीलिए भगवान हनुमान जी को समर्पित इस मंदिर का नाम खोले का हनुमान मंदिर रख दिया गया|

खोले के हनुमान जी मंदिर की विशेषता (Khole Ke Hanuman Ji Temple)

जयपुर शहर की पूर्व दिशा में स्थित भगवान हनुमान जी को समर्पित खोले के हनुमान जी मंदिर (Khole Ke Hanuman Ji Temple) राष्ट्रीय राजमार्ग आठ से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मंदिर का निर्माण प्राचीन दुर्ग शैली में बनवाया गया है. मंदिर के सामने एक खुले चौक का निर्माण करवाया गया है तथा मंदिर के दाहिनी और पंडित राधेलाल चौबे की संगमरमर से निर्मित समाधि बनवाई गई है. मंदिर में वैसे तो हर दिन भक्तों की भीड़ रहती है किंतु मंगलवार और शनिवार को भक्तों की विशेष भीड़ देखी जा सकती है. मंदिर में अन्नकूट के अवसर पर लक्खी मेले का आयोजन होता है.

यदि आप जयपुर शहर के खोले के हनुमान जी मंदिर (Khole Ke Hanuman Ji Temple) दर्शन के लिए आ रहे हैं तो आपको बता दें, कि खोले के हनुमान का यह मंदिर 3 मंजिला भव्य मंदिर है, जिसमें भगवान हनुमान जी के अलावा भगवान गणेश, ऋषि वाल्मीकि, ठाकुर जी, मां गायत्री तथा श्री राम दरबार के भी मंदिर स्थित है|

भगवान श्री राम के दरबार में भगवान श्री राम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न की मूर्ति स्थापित की गई है, साथ ही मंदिर की चारों दीवारों पर शीशे पर की गई पेंटिंग यहां आने वाले भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण का विषय है.

खोले के हनुमान जी मंदिर घूमने के लिए उपयुक्त समय (Khole Ke Hanuman Ji Temple)

यदि आप राजस्थान के जयपुर शहर स्थित खोले के हनुमान जी मंदिर (Khole Ke Hanuman Ji Temple)भ्रमण का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि राजस्थान एक रेतीला प्रदेश है इस वजह से यहां पर अधिकांश समय गर्मी का मौसम रहता है और इस दौरान राजस्थान का तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर चला जाता है तथा तेज धूल भरी गर्म आंधियां चलती है. इस दौरान राजस्थान के किसी भी शहर की यात्रा करना बहुत कष्टदायक होता है इसीलिए यदि आप राजस्थान के जयपुर शहर की यात्रा कर रहे हैं तो आपको अक्टूबर से मार्च के समय का चयन करना चाहिए, इस दौरान राजस्थान में शीत ऋतु रहती है जिससे आपको यात्रा के दौरान किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप आसानी से मंदिर दर्शन कर सकते हैं साथ ही राजस्थान की सर्दी का भी आनंद उठा सकते हैं.

मंदिर खुलने तथा बंद होने का समय व प्रवेश शुल्क

जब हम किसी स्थान विशेष की यात्रा करते हैं तो उस स्थान विशेष के खुलने तथा बंद होने के समय के बारे में आवश्यक रूप से चर्चा करते हैं जिससे कि हमें अपनी यात्रा के दौरान किसी समस्या का सामना ना करना पड़े. यदि आप राजस्थान के जयपुर शहर में स्थित खोले के हनुमान जी मंदिर (Khole Ke Hanuman Ji Temple) का भ्रमण करने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यह मंदिर सुबह 5:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक भक्तों के लिए खुला रहता है, साथ ही मंदिर में पहली आरती सुबह 5:30 बजे शुरू होती है और दूसरी आरती रात्रि 8:00 बजे होती है|

जयपुर शहर स्थित खोले के हनुमान मंदिर में प्रवेश के लिए आपको किसी तरह की प्रवेश शुल्क नहीं देनी होती है आप मंदिर में पूर्णता फ्री घूम सकते हैं|

प्रचलित नाम:
मंदिर श्री खोले के हनुमान जी
मंत्र
॥ जय जय श्री राम, जय जय हनुमान ॥
धाम
YagyashalaAkhand DhuniMaa TulsiPeepal TreeVat Vriksh
बुनियादी सेवाएं
Prasad, Drinking Water, Shose Store, Solar Panel, Sitting Benches, Fountain, Office, Jan Suvidha
धर्मार्थ सेवाएं
25+ Kitchens
संस्थापक
श्री राधे लाल चौबे जी
देख-रेख संस्था
श्री नटवर आश्रम सेवा समिति
समर्पित श्री हनुमान
वास्तुकला
प्राचीन दुर्ग शैली
फोटोग्राफी
🚫 नहीं (मंदिर के अंदर तस्वीर लेना अ-नैतिक है जबकि कोई पूजा करने में व्यस्त है! कृपया मंदिर के नियमों और सुझावों का भी पालन करें।)
गूगल मैप लोकेशन

कैसे पहुंचे खोले के हनुमान जी मंदिर (Khole Ke Hanuman Ji Temple)

जब भी हम किसी स्थान विशेष की यात्रा करते हैं तो वहां के उपस्थित परिवहन के साधनों के बारे में हम आवश्यक रूप से चर्चा करते हैं जिससे कि हमें अपनी यात्रा के दौरान आसानी से साधन उपलब्ध हो सके|

यदि आप राजस्थान के जयपुर शहर स्थित खोले के हनुमान जी मंदिर (Khole Ke Hanuman Ji Temple) भ्रमण का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आप जयपुर शहर की यात्रा के लिए रेल मार्ग, सड़क मार्ग तथा हवाई मार्ग का चयन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और आसानी से जयपुर पहुंच सकते हैं|

हवाई मार्ग से

यदि आप राजस्थान के जयपुर शहर स्थित खोले के हनुमान जी मंदिर (Khole Ke Hanuman Ji Temple) का भ्रमण करने का विचार कर रहे हैं और आप हवाई मार्ग की सहायता से मंदिर आना चाहते हैं तो आपको बता दें कि जयपुर शहर का सांगानेर एयरपोर्ट जयपुर शहर को देश के विभिन्न प्रमुख प्रदेशों तथा शहरों से जोड़ता है, जिससे आप आसानी से जयपुर शहर की यात्रा कर सकते हैं. जयपुर शहर के सांगानेर एयरपोर्ट से मंदिर की दूरी केवल 30 किलोमीटर की है यहां से आप अपनी सुविधा अनुसार टैक्सी या ऑटो की सहायता ले सकते हैं और आसानी से मंदिर पहुंच सकते हैं.

रेल मार्ग द्वारा

यदि आप रेल मार्ग द्वारा जयपुर शहर के खोले के हनुमान जी मंदिर (Khole Ke Hanuman Ji Temple) घूमने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि रेल मार्ग द्वारा जयपुर शहर को देश के विभिन्न प्रदेशों तथा प्रमुख शहरों से जोड़ा गया है जिससे आप कहीं से भी प्रदेश के जयपुर शहर की यात्रा बहुत आसानी से कर सकते हैं. जयपुर शहर के जयपुर रेलवे जंक्शन से खोले के हनुमान मंदिर की दूरी मात्र 6. 7 किलोमीटर है जिसे आप ऑटो या टैक्सी की मदद से आसानी से पूरी कर सकते हैं.

सड़क मार्ग द्वारा

सड़क मार्ग द्वारा जयपुर शहर को प्रदेश के विभिन्न शहरों तथा देश के विभिन्न राज्यों से जोड़ा गया है जिससे आप देश में कहीं से भी बहुत आसानी से जयपुर शहर की यात्रा कर सकते हैं. जयपुर शहर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से खोले के हनुमान मंदिर की दूरी मात्र 7.2 किलोमीटर है जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार परिवहन के साधनों का चयन करके आसानी से कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *