शिव बाड़ी मंदिर बीकानेर (Shiv Bari Temple Bikaner)
- मंदिर का फोन नंबर– NA
- वेबसाइट – NA
- मंदिर का पूरा पता – 2926+Q63, Shivbari, Bikaner, Rajasthan 334001
- मंदिर की रेलवे स्टेशन से दूरी– 5.5 KM
- बस स्टेशन से दूरी – 7.8 KM
Shiv Bari Temple Bikaner: राजस्थान में अनेको मंदिर और प्राचीन इमारतें हैं, जहां लाखों की संख्या में हर साल पर्यटक घूमने के लिए आते हैं और राजस्थान का इतिहास यहा की सबसे बड़ी पारंपरिक विरासत है. राजस्थान के रेतीले टीले और यहां के राजपूतों का इतिहास, राजस्थान को गोरवान्वित करता है. राजस्थान की कला और संस्कृति देश, विदेश तक अपनी अलग पहचान रखती है. राजस्थान में अनेकों ऐसे मंदिर हैं जो कि अपनी शिल्प कला, अपने इतिहास तथा मान्यताओं के कारण अपनी अलग ही पहचान रखते हैं, जो देश, विदेश से हर साल लाखों की संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. जब भी हम किसी जगह का भ्रमण करने जाते हैं तो जिस जगह पर हम जा रहे हैं उसके आसपास की जगह तथा वहां की सबसे प्रसिद्ध जगह के बारे में जानकारी जरूर करते हैं, जिससे कि हम उस जगह घूमने का भी आसानी से आनंद उठा सकें और उसके आस पास के पर्यटक स्थानों का भी आनंद ले सकें.
यदि आप राजस्थान की यात्रा कर रहे हैं तो आपको राजस्थान के बीकानेर में स्थित शिव बाड़ी मंदिर (Shiv Bari Temple Bikaner) के दर्शन भी जरूर करना चाहिए.
बीकानेर का यह मंदिर बीकानेर से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह मंदिर लघु दीवार पेंटिंग के लिए प्रसिद्ध है. राजस्थान का बीकानेर स्थित भगवान शंकर का यह मंदिर लाल बलुआ पत्थर से बना हुआ है. इस मंदिर में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ लगी रहती है और सभी भगवान शंकर के दर्शन करने के लिए अक्सर यहां आते रहते हैं. शिव भक्तों के लिए सावन का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण महीना है, इस महीने में शिव भक्त भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना करते हैं. इस महीने में शंकर भगवान के व्रत रखे जाते हैं और कहा जाता है कि श्रावण महीने में शिवरात्रि के दिन शंकर भगवान की पूजा किसी यज्ञ और हवन के बराबर ही फल प्रदान करती है, इसीलिए भी सावन के महीने में इस मंदिर में श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ जमा रहती है और अपनी अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान शिव से प्रार्थना करते हैं|
राजस्थान के बीकानेर में स्थित शिव बाड़ी मंदिर(Shiv Bari Temple Bikaner) को यहां के स्थानीय लोग लालेश्वर महादेव के नाम से भी जानते हैं. बीकानेर के इस मंदिर का निर्माण महाराजा डूंगर सिंह ने 19वीं शताब्दी में करवाया था, जिसमें लाल पत्थर से बनी भगवान शंकर की प्रतिमा राजस्थान की वास्तुकला का एक शानदार नमूना पेश करती है. मंदिर में मुख्य रूप से गुंबद, मंडप और खूबसूरत खंभे मंदिर की शोभा बढ़ाते हैं. मंदिर के चारों तरफ विशाल दीवारें हैं जिनसे मंदिर घिरा हुआ है. इस मंदिर में भगवान शिव के अति प्रिय भक्त नंदी महाराज की कांस्य प्रतिमा स्थापित है जो कि मंदिर का मुख्य आकर्षण का विषय है|
शिव बाड़ी मंदिर का इतिहास (Shiv Bari Temple Bikaner)
जब भी हम किसी प्राचीन मंदिर या किसी इमारत की बात करते हैं तो हम वहां की हिस्ट्री के बारे में जरूर चर्चा करते हैं. वहां के इतिहास से हमें मंदिर, इमारत के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलती है और जब हमें उस जगह के इतिहास की जानकारी मिलती है तो वहां स्थित सभी चीजों को देखने का हमारा नजरिया बदल जाता है, इससे हमें उन चीजों को देखने में अलग ही आनंद प्राप्त होता है और इसीलिए जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं तो वहां की इतिहास के बारे में जरूर जानकारी करते हैं. बीकानेर के शिव बाड़ी मंदिर(Shiv Bari Temple Bikaner) जो कि बीकानेर से मात्र केवल 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस मंदिर की स्थापना महाराजा डूंगर सिंह ने 19वीं शताब्दी में करवाई थी.
मंदिर में मंडप, गुंबद और खूबसूरत खंभों के साथ बड़े-बड़े पत्थरों वाले दीवारें बनवाई थी जो कि मंदिर के मुख्य आकर्षण का विषय है और इसीलिए यहां लाखों की संख्या में शिव भक्तों का आना जाना लगा रहता है. यदि आप बीकानेर के इस मंदिर दर्शन करने आ रहे हैं तो आपको सावन के महीने का चयन करना चाहिए, यह महीना शिव भक्तों के लिए उपयुक्त माना जाता है|
शिव बाड़ी मंदिर की शिल्प कला (Shiv Bari Temple Bikaner)
जब भी किसी मंदिर, इमारत की बात करते हैं तो वहां की शिल्प कला के बारे में जरूर चर्चा करते हैं. यदि आप राजस्थान के बीकानेर स्थित शिव बाड़ी मंदिर(Shiv Bari Temple Bikaner) दर्शन करने आ रहे हैं तो आपको बता दें. बीकानेर में स्थित इस मंदिर को लालेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है, जो कि बीकानेर से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. शिव बाड़ी मंदिर(Shiv Bari Temple Bikaner) अपनी विशेष बनावट के कारण अपनी अलग पहचान रखता है. बीकानेर के इस मंदिर का मुख्य आकर्षण इसके मंडप, गुंबद और खूबसूरत खंभों के साथ मंदिर के चारों तरफ विशाल पत्थरों से बनी दीवारे हैं जो कि मंदिर को शांत वातावरण उपलब्ध करवाते हैं, साथ ही बीकानेर के शिव बाड़ी मंदिर(Shiv Bari Temple Bikaner) स्थित भगवान शंकर की संगमरमर की प्रतिमा, मंदिर का मुख्य आकर्षण है. भगवान शिव के साथ ही मंदिर में भगवान शिव के अतिप्रिय भक्त नंदी की कांस्य प्रतिमा भी स्थापित की गई है जो कि यहां आने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का मुख्य विषय है|
शिव बाड़ी मंदिर आने के लिए उपयुक्त समय (Shiv Bari Temple Bikaner)
यदि आप राजस्थान के किसी भी शहर भ्रमण करने के लिए आ रहे हैं तो आपको बता दें. राजस्थान वैसे तो एक रेतीला प्रदेश है, जहां पर अधिकांश समय अत्यधिक घर में गर्मी रहती है. गर्मी के दौरान राजस्थान में तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर रहता है और दिन में तेज गर्म हवाएं चलती है जो कि यहां के मौसम को और अधिक गर्म बनाती हैं. यदि आप राजस्थान के किसी भी शहर की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए अक्टूबर से लेकर मार्च तक का समय उपयुक्त रहेगा. इस दौरान राजस्थान में सर्दी का मौसम रहता है और आप राजस्थान में किसी भी शहर के किसी भी इमारत, किसी भी मंदिर के दर्शन आसानी से कर सकते हैं. इस दौरान आपको गर्मी में होने वाली समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप आसानी से राजस्थान भ्रमण का आनंद ले सकेंगे
शिव बाड़ी मंदिर खुलने का समय (Shiv Bari Temple Bikaner)
यदि हम कहीं जाते हैं तो उस स्थान के बारे में यह जानना आवश्यक हो जाता है कि वह कब खुलता है तथा कब बंद होता है, जिससे कि हमें यात्रा के दौरान किसी समस्या का सामना ना करना पड़े. यदि आप राजस्थान के बीकानेर में स्थित शिव बाड़ी मंदिर(Shiv Bari Temple Bikaner) भ्रमण करने आ रहे हैं तो आपको बता दें, कि यह मंदिर सुबह 7:00 बजे खुलता है जो कि शाम को 6:00 बजे बंद कर दिया जाता है. आप सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक भगवान शिव के दर्शन कर सकते हैं. मंदिर घूमने में आपको एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है जिसमें आप आसानी से मंदिर घूम सकते हैं और मंदिर को देख सकते हैं.
कैसे पहुचे शिव बाड़ी मंदिर (Shiv Bari Temple Bikaner)
जब भी हम किसी धार्मिक ऐतिहासिक इमारत या किसी पर्यटक स्थान का भ्रमण करने का विचार करते हैं तो हम वहां पहुंचने के रास्ते तथा उपलब्ध परिवहन के साधनों के बारे में जरूर चर्चा करते हैं, जिससे कि हमें अपनी यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. यदि आप राजस्थान के बीकानेर में स्थित शिव बाड़ी मंदिर(Shiv Bari Temple Bikaner) की यात्रा कर रही है तो आपको बता दें, बीकानेर आप किसी भी मार्ग से आ सकते हैं हालांकि बीकानेर के लिए आपको हवाई मार्ग के जरिए जोधपुर की यात्रा करनी होगी जिसके पश्चात आप जोधपुर से बीकानेर की यात्रा अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं|
फ्लाइट से
यदि आप अपने परिवार के साथ राजस्थान के बीकानेर के शिव बाड़ी मंदिर(Shiv Bari Temple Bikaner)
पधारने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि बीकानेर के लिए आपको जोधपुर के हवाई अड्डे पहुचना होगा जो की बीकानेर से 250 किलोमीटर है. जोधपुर हवाई अड्डे पहुंचने के पश्चात आप अपनी सुविधा के अनुसार अपनी मंदिर यात्रा के लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं और अपनी आगे की मंदिर यात्रा आसानी से कर सकते हैं|
ट्रेन द्वारा
जब भी हम किसी लंबी दूरी पर जाते हैं तो हमें रेलगाड़ी का ख्याल जरूर आता है. यदि आप बीकानेर के शिव बाड़ी मंदिर(Shiv Bari Temple Bikaner) की यात्रा करने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि बीकानेर रेलवे स्टेशन. रेल मार्ग द्वारा बीकानेर को देश के विभिन्न हिस्सों तथा प्रदेश के प्रमुख शहरों से जोड़ता है. जहां से आप आसानी से बीकानेर की यात्रा कर सकते हैं, जिसके पश्चात आप बीकानेर रेलवे स्टेशन से मंदिर यात्रा के लिए अपनी सुविधा अनुसार बस या टैक्सी की मदद ले सकते हैं. जहा से मंदिर 5.5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है|
सड़क मार्ग
शिव बाड़ी मंदिर(Shiv Bari Temple Bikaner)के दर्शन के लिए आते हैं तो आपको उपरोक्त दोनों मार्गों का चयन करना चाहिए, लेकिन यदि आप बस द्वारा मंदिर दर्शन करने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें की सड़क मार्ग द्वारा बीकानेर को राज्य के विभिन्न शहरों से तथा देश के प्रमुख शहरों से जोड़ा गया है, जहां से आप आसानी से शहर की यात्रा कर सकते हैं. बीकानेर बस स्टैंड से आप अपनी सुविधा के अनुसार अपनी मंदिर यात्रा के लिए कैब या टैक्सी की सहायता ले सकते हैं और आसानी से मंदिर यात्रा कर सकते है. मंदिर से 7.8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है|