श्री मंशापूरण करणी माता मंदिर उदयपुर का सम्पूर्ण इतिहास व विशेषताएं

By | January 3, 2023

श्री मंशापूरण करणी माता मंदिर (Karni Mata Mandir Udaipur)

  • मंदिर का फोन नंबर- 099284 23674
  • फेशबुक      –         –  NA
  • मंदिर का पूरा पता –  HM8Q+9M8, Jawahar Nagar, Pichola, Udaipur, Rajasthan 313001
  • मंदिर की रेलवे स्टेशन से दूरी-  1.5 KM
  • बस स्टेशन से दूरी           –   2.4 KM

Karni Mata Mandir Udaipur: पूरी दुनिया में भारत अपने इतिहास अपनी संस्कृति और अपने रीति-रिवाजों के लिए जाना जाता है, जहां प्राचीन काल से ही मानव सभ्यताएं चली आ रही है और भारत के आदर्श पूरी दुनिया में आज भी माने जाते हैं. भारत के राजस्थान का इतिहास सबसे गौरवशाली इतिहास रहा है, जहां एक तरफ रेतीले टीले तो दूसरी तरफ यहां के राजपूतों का इतिहास जुड़ा हुआ है. राजस्थान में एक से बढ़कर एक प्राचीन मंदिर और प्राचीन इमारतें है, जहां पर हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक भ्रमण के लिए आते रहते हैं. राजस्थान की हस्तकला यहां के पहनावे, खानपान इत्यादि पर्यटकों को अपने यहां आकर्षित करने में मुख्य भूमिका अदा करते हैं. राजस्थान में वैसे तो बहुत से मंदिर हैं जहां पर मंदिरों से वहां के स्थानीय लोगों की आस्था जुड़ी हुई होती हैं, लेकिन राजस्थान के कई मंदिर ऐसे हैं जो कि प्रदेश ही नहीं देश विदेश तक अपनी पहचान रखते हैं.|

karni mata udaipur

यदि आप भी राजस्थान भ्रमण के लिए आ रहे हैं तो आपको राजस्थान के उदयपुर शहर में स्थित श्री मंशापूरण करणी माता मंदिर (Karni Mata Mandir Udaipur)  का भ्रमण आवश्यक रूप से करना चाहिए. उदयपुर शहर का यह मंदिर मचला मगरा पहाड़ी पर स्थित है. इस मंदिर के निकट की उदयपुर की दूध तलाई झील भी स्थित है. मंदिर में आपको करणी माता की पत्थर से बनी हुई मूर्ति दिखाई देगी. मंदिर मैं किसी भी तरह का वाहन नहीं जा सकता है जिससे कि आसपास का वातावरण एकदम प्रदूषण रहित वातावरण है और शांत वातावरण है करणी माता के बारे में कहा जाता है कि करणी माता ने जांगल प्रदेश की स्थापना करवाई थी.

करणी माता के बारे में कहा जाता है कि करणी माता का जन्म जोधपुर के सुहाग ग्राम में विक्रम संवत 1444 में हुआ था. करणी माता ने अपने जीवन काल में यहां के स्थानीय लोगों को अनेकों चमत्कार दिखाएं जिससे करणी माता यहां के लोक देवी के रूप में पहचानी जाने लगी, साथ ही करनी माता को चूहों की देवी भी कहा जाता है. करणी माता के मंदिरों में चूहों का विशेष ख्याल रखा जाता है, श्री मंशापूरण करणी माता मंदिर (Karni Mata Mandir) Udaipur के मंदिर में भगवान शिव का भी मंदिर बनवाया गया है, साथ ही आप इस मंदिर से उदयपुर शहर का सुंदर नजारा देख सकते हैं.

श्री मंशापूरण करणी माता मंदिर का इतिहास (Karni Mata Mandir Udaipur History) 

जब भी हम किसी प्राचीन इमारत या किसी धार्मिक स्थल के बारे में चर्चा करते हैं तो हम उसके इतिहास के बारे में भी जरूर जानकारी प्राप्त करते हैं, क्योंकि इतिहास पता होने पर वहां की चीजों को देखने का हमारा नजरिया बदल जाता है और इतिहास पता होने पर हम अपनी यात्रा के दौरान उस जगह का विशेष आनंद ले सकते हैं. साथ ही हमें इतिहास से हमारे पूर्वजों के विषय में जानकारी मिलती है. इसीलिए हम हमेशा इतिहास की चर्चा करते हैं. उदयपुर के श्री मंशापूरण करणी माता मंदिर (Karni Mata Mandir Udaipur) की इतिहास की बात करें तो मंदिर काफी प्राचीन मंदिरों में से एक है जिसका जीर्णोद्धार सन 2017 से 18 में करवाया गया था.

राजस्थान के उदयपुर में स्थित श्री मंशापूरण करणी माता मंदिर Karni Mata Mandir Udaipur का निर्माण महाराणा करण सिंह ने 1620 और 1628 के बीच करवाया था. करणी माता को करणी जी एवं नारी बाई के नाम से भी जाना जाता है. करणी माता को राजस्थान के राजा महाराजाओं की कुलदेवी माना जाता है. कहां जाता है कि राजस्थान के राजा महाराजा युद्ध में जाने से पहले मां करणी से आशीर्वाद जरूर लेते थे.

श्री मंशापूरण करणी माता मंदिर (Karni Mata Mandir Udaipur)की शिल्प कला

राजस्थान में वैसे तो अनेकों ऐसी राष्ट्रीय धरोहर हैं जो आज भी यहां आने वाले पर्यटक को के मुख्य आकर्षण का विषय है और उन्हें देखने के लिए लाखों की संख्या में हर साल पर्यटक आते रहते हैं. राजस्थान की शिल्प कला पूरी दुनिया में अपना विशेष स्थान रखती है. बात करें उदयपुर के मनसापूर्ण कर्णी माता मंदिर की शिल्प कला के बारे में तो मंदिर में आपको 500 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़नी होती है. मंदिर का जीर्णोद्धार 2017 से 18 के बीच करवाया गया था. उदयपुर शहर में स्थित श्री मंशापूरण करणी माता मंदिर (Karni Mata Mandir Udaipur) भारतीय हिंदू देवी का मंदिर है, 2008 में मंदिर तक पहुंचने के लिए रेम्प वे की शुरुआत की गई थी|

श्री मंशापूरण करणी माता मंदिर (Karni Mata Mandir) Udaipur पहुंचने का उपयुक्त समय

वैसे तो राजस्थान एक रेतीला प्रदेश है जहां पर अधिकांश समय गर्मी अत्याधिक रहती है और गर्मी के दौरान राजस्थान में तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर चला जाता है और तेज गर्म धूल भरी आंधियां चलती है, जिससे राजस्थान की यात्रा करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहता है. यदि आप भी राजस्थान के किसी भी शहर घूमने का विचार बना रहे हैं तो आपको अक्टूबर से मार्च के बीच का समय चुनना चाहिए, इस दौरान राजस्थान में सर्दी का मौसम रहता है और आप उदयपुर स्थित श्री मंशापूरण करणी माता मंदिर (Karni Mata Mandir Udaipur) के साथ ही राजस्थान की सर्दी का आनंद भी उठा सकेंगे.

 

श्री मंशापूरण करणी माता मंदिर (Karni Mata Mandir Udaipur) आस पास के पर्यटन स्थल

यदि आप उदयपुर घुमने आ रहे है तो आप को इन जगहों पर भी जरुर घुमने का आनंद लेना चाहिए.

  • जग मंदिर
  • सज्जनगढ़ मानसून पैलेस
  • अहार संग्रहालय 
  • फतेह सागर झील
  • पिछोला झील
  • भारतीय लोक कला मंडल
  • लेक पैलेस
  • उदयपुर सिटी पैलेस
  • जगदीश मंदिर

यदि आप राजस्थान के उदयपुर स्थित श्री मंशापूरण करणी माता मंदिर (Karni Mata Mandir Udaipur) का भ्रमण करने आ रहे हैं तो आपको उदयपुर के प्रसिद्ध भोजन का आनंद भी आवश्यक रूप से लेना चाहिए वैसे तो राजस्थान का सबसे प्रसिद्ध भोजन दाल बाटी चूरमा ही है. उदयपुर के गट्टे की सब्जी, दाल बाटी चूरमा यहां आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद होती है. इसके साथ ही आप उदयपुर के चाट का स्वाद भी चेक कर सकते हैं जो कि बहुत ही प्रसिद्ध है और अपनी यात्रा के दौरान जोधपुर की चाटो का मजा भी ले सकते हैं|

कैसे पहुचे श्री मंशापूरण करणी माता मंदिर (Karni Mata Mandir Rajasthan)

जब भी हम किसी स्थान विशेष की यात्रा करने का विचार बनाते हैं तो हमें वहां के उपलब्ध परिवहन के साधनों के बारे में जानकारी आवश्यक रूप से प्राप्त कर लेनी चाहिए. यदि आप राजस्थान के उदयपुर में स्थित श्री मंशापूरण करणी माता मंदिर (Karni Mata Mandir Udaipur rajasthan) की यात्रा कर रहे हैं तो आपको बता दें कि कर्णी माता की इस मंदिर की यात्रा के लिए आपको तीनों तरह के परिवहन के साधन उपलब्ध हैं, आप राजस्थान के उदयपुर में स्थित मंशापूर्ण करनी माता के मंदिर में हवाई जहाज, ट्रेन और बस की सहायता से पहुंच सकते हैं और अपनी मंदिर यात्रा को सफल बना सकते हैं|

फ्लाइट से

किसी स्थान विशेष या किसी धार्मिक और किसी ऐतिहासिक स्थान की यात्रा करने का विचार करते हैं तो वहां के उपलब्ध साधनों की चर्चा जरूर करते हैं. यदि आप राजस्थान के उदयपुर स्थित श्री मंशापूरण करणी माता मंदिर (Karni Mata Mandir Udaipur rajasthan) पधारने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में स्थित मनसापूर्ण कर्णी माता मंदिर के लिए हवाई जहाज के द्वारा उदयपुर शहर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे की यात्रा कर सकते हैं जो कि शहर के केंद्र से मात्र 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां से आप अपनी आगे की मंदिर यात्रा के लिए अपनी सुविधानुसार कैब या टैक्सी बुक कर सकते हैं|

ट्रेन के द्वारा

जब भी हम किसी स्थान विशेष पर भ्रमण का विचार करते हैं तो परिवहन के साधनों में मुख्यतः रेल परिवहन की चर्चा आवश्यक रूप से करते हैं. यदि आप राजस्थान के उदयपुर स्थित श्री मंशापूरण करणी माता मंदिर (Karni Mata Mandir Udaipur rajasthan) दर्शन के लिए आ रहे हैं तो आपको बता दें कि उदयपुर शहर को रेल द्वारा प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों तथा देश के प्रमुख प्रदेशों से जोड़ा गया है जहां से आप आसानी से शहर की यात्रा कर सकते हैं, शहर के रेलवे स्टेशन से आप अपनी सुविधानुसार कैब या टैक्सी बुक कर सकते है और करणी माता के दर्शन कर सकते हैं|

सड़क द्वारा

आप राजस्थान के उदयपुर में स्थित मनसापूर्ण कर्णी माता के मंदिर की यात्रा करने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सड़क मार्ग द्वारा राजस्थान को विभिन्न प्रदेशों से तथा उदयपुर को राजस्थान के विभिन्न शहरों से जोड़ा गया है, जहां से आप आसानी से उदयपुर की यात्रा कर सकते हैं. उदयपुर सिटी बस स्टैंड से श्री मंशापूरण करणी माता मंदिर (Karni Mata Mandir) Udaipur  की दूरी महज 4 से 6 किलोमीटर की दूरी है, जहां पर आप अपनी सुविधा के अनुसार कैब, टैक्सी बुक कर सकते हैं या स्थानीय टांगो,ऑटो रिक्शा से भी मंदिर पहुंच सकते हैं. आपको बता दें कि तांगे और ऑटो रिक्शा सिर्फ दूध तलाई झील तकी जाते हैं जिसके आगे रस्सी मार्ग से जाया जाता है.

karni mata temple aarti timings

4  AM- 10 PM

karni mata Mandir ki Jankari

  • पता: NH 89, Deshnok, Rajasthan 334801
  • Hours: Closed ⋅ Opens 4 am Wed
  • फ़ोन नंबर: 099284 23674
  • अवस्थिति: देशनोक
  • देश: भारत
  • निर्माता: महाराजा गंगा सिंह
  • राज्य: राजस्थान

karni mata Mandir ki Arti

करणी माँ की आरती का समय ; मंगल आरती, सुबह 4:30 बजे, सुबह 5:00 बजे ; भोग आरती, सुबह 8:00 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *