श्री राधाकृष्ण मंदिर कोटा (radha krishna temple Kota)

By | January 5, 2023

श्री राधाकृष्ण मंदिर कोटा (radha krishna temple Kota)

भारत में अनेकों प्राचीन इमारतें और धार्मिक मंदिर स्थित है जहां पर हर वर्ष की देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते रहते हैं. भारत का इतिहास विदेश के लोगों को अपनी और आकर्षित करता है, भारत में सबसे महत्वपूर्ण इतिहास राजस्थान प्रदेश का है और अपने इतिहास के साथ-साथ राजस्थान में बहुत से ऐसे प्राचीन मंदिर और इमारतें स्थित है, जो कि अपने यहां हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. आज हम चर्चा करेंगे राजस्थान के एक ऐसे ही मंदिर के बारे में, जो कि देश विदेश तक अपनी अलग पहचान रखता है. हम बात करेंगे राजस्थान के कोटा शहर में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर (radha krishna mandir Kota) के बारे में.

कोटा शहर को वैसे तो शिक्षा नगरी कहा जाता है राजस्थान ही नहीं पूरे भारत में कोटा को एक शिक्षा नगरी के रूप में देखा जाता है. आपने कोटा शहर पर बनी वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री तो जरूर ही देखी होगी, जो कि कोटा शहर की शिक्षा के ऊपर आधारित है. यहां पर प्रदेश और देश से आने को छात्र-छात्राएं आईआईटी और पीएमटी की तैयारी की कोचिंग हेतु आते हैं, लेकिन शिक्षा के साथ-साथ ही राजस्थान का कोटा शहर अपने यहां स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर (radha krishna mandir kota) के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां आने वाले छात्र पढ़ाई के साथ-साथ मंदिर दर्शन करने और मंदिर में अपनी मनोकामना भी लिखकर भगवान से आशीर्वाद मांगते हैं.

कोटा शहर का यह मंदिर यहां आने वाले छात्रों के बीच काफी फेमस है. छात्र यहां जाकर भगवान से सफलता की मनोकामनाएं मांगते हैं और दीवार पर अपनी अर्जियां लिखते हैं.

हमारे इस आर्टिकल में हम आपको श्री राधाकृष्ण मंदिर कोटा (radha krishna mandir kota) से जुड़ी संपूर्ण जानकारी साझा करने की कोशिश करेंगे साथ ही आपको मंदिर घूमने से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे, जिससे कि मंदिर भ्रमण के दौरान आपको किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े|

  • मंदिर का फोन नंबर-  0744 240 5478
  • वेबसाइट      –         www.radhakrishnamandir.com
  • मंदिर का पूरा पता –    5j 8, Talwandi, Sector-B, Talwandi, Kota, Rajasthan 324005
  • मंदिर की रेलवे स्टेशन से दूरी-  11.4 KM
  • बस स्टेशन से दूरी           – 6.7 KM  

श्री राधाकृष्ण मंदिर कोटा (radha krishna mandirKota) के बारे में रोचक तथ्य

जब भी हम किसी धार्मिक मंदिर के बारे में चर्चा करते हैं या सुनते हैं तो हम वहा आने वाले भक्तों के बारे में ही सुनते हैं, लेकिन राजस्थान के कोटा शहर में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर (radha krishna mandir) एक ऐसा मंदिर है जहां पर आईआईटी का सपना लिए अपने घर से निकले छात्र भी मंदिर में अपनी सफलता की अर्जी लगाने हर रोज मंदिर में आते रहते हैं. भगवान में अपने आस्था और विश्वास के चलते आईआईटी तथा पीएमटी की तैयारी कर रहे, छात्र कोटा आते हैं तथा सफलता के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, इसके साथ ही यहां आने वाले छात्र अपनी सफलता की अर्जी के लिए राधा कृष्ण मंदिर में भी अपने मैसेज दीवारों पर लिख कर आते हैं|

  • राजस्थान के कोटा शहर स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर (radha krishna mandir) में जन्माष्टमी के अवसर पर 31 झाकियों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाएं को प्रदर्शित किया जाता है.
  • राधा कृष्ण के इस मंदिर में सबसे ज्यादा भक्त कोचिंग की स्टूडेंट ही रहते हैं.
  • राधा कृष्ण का यह मंदिर कोटा के तलवंडी इलाके में स्थित है|

श्री राधाकृष्ण मंदिर कोटा (radha krishna mandir) घूमने का उपयुक्त समय

राजस्थान एक रेतीला प्रदेश है जहां पर अधिकांश समय तापमान अधिक रहता है. ग्रीष्म ऋतु के समय राजस्थान का तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर चला जाता है, जो कि किसी भी तरह की यात्रा के लिए बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं माना जाता है. तापमान के साथ ही राजस्थान में इस मौसम में तेज धूल भरी गर्म हवा चलती है, जिससे दिन के समय में घर से बाहर निकलना ही मुश्किल हो जाता है. इसलिए गर्मी के मौसम में राजस्थान के किसी भी शहर मैं भ्रमण करना आसान नहीं होता है. यदि आप राजस्थान के किसी भी शहर में भ्रमण करने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें, कि आप अक्टूबर से मार्च के महीने के मध्य का समय अपनी यात्रा के लिए चुन सकते हैं, इस दौरान कुछ ही समय पहले राजस्थान में बारिश हुई होती है जिससे चारों तरफ हरियाली छाई हुई रहती है तथा इस दौरान राजस्थान में शरद ऋतु रहती है जिससे आप राजस्थान की सर्दी का आनंद भी आसानी से ले सकते हैं|

यदि आप राजस्थान के कोटा शहर स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर (radha krishna mandir) घूमने के लिए आ रहे हैं तो आपको बता दें कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में विशेष झांकियों का आयोजन होता है, तथा इस दौरान हजारों लाखों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहते हैं, जिनमें से अधिकतर आईआईटी के छात्र रहते हैं. इस दौरान आप मंदिर में होने वाले उत्सव में शामिल हो सकते हैं और राधा कृष्ण के दर्शन का अवसर पा सकते हैं|

श्री राधाकृष्ण मंदिर कोटा (radha krishna mandir)  के आसपास पर्यटन स्थल

राजस्थान के कोटा शहर श्री राधाकृष्ण मंदिर (radha krishna mandir kota) दर्शन करने पधार रहे हैं तो आप कोटा शहर के कुछ अन्य पर्यटक स्थलों का भ्रमण करने का आनंद भी आवश्यक रूप से उठा सकते हैं, जिससे कि आप की राजस्थान यात्रा सफल सिद्ध होगी और आप अपनी इस यात्रा का दौहरा आनंद भी उठा सकेंगे|

  • चंबल गार्डन 
  • अवध महल
  • किशोर सागर और जगमंदिर पैलेस 
  • गराडिया महादेव मंदिर 
  • कैथून कोटा 
  • शिवपुरी धाम कोटा 
  • कोटा बैराज 
  • राव माधव सिंह संग्रहालय 
  • रानी जी की बावड़ी 
  • कंसुआ शिव मंदिर 
  • ब्रज विलास पैलेस सरकारी संग्रहालय
  • दर्रा वन्य जीव अभ्यारण कोटा 
  • गैपरनाथ जलप्रपात 
  • किशोर सागर और जगमंदिर पैलेस कोटा 
  • सिटी पैलेस और म्यूजियम 
  • सेवन वंडर्स पार्क कोटा

आदि पर्यटक स्थलों का भी आप कोटा शहर के श्री राधाकृष्ण मंदिर (radha krishna mandir) के साथ साथ घूमने का आनंद उठा सकते हैं|

कैसे पहुंचे श्री राधाकृष्ण मंदिर (radha krishna mandir)

जब भी हम कहीं घूमने का विचार करते हैं तो हम उस स्थान पर पहुंचने के लिए परिवहन के साधनों के बारे में आवश्यक रूप से चर्चा करते हैं, जिससे कि हमें अपनी यात्रा के दौरान किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े और हम आसानी से अपने गंतव्य पर पहुंच सकें. यदि आप राजस्थान के कोटा शहर स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर (radha krishna mandir) घूमने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें, कि आप राधा कृष्ण मंदिर की यात्रा के लिए फ्लाइट, ट्रेन तथा सड़क मार्ग में से अपनी सुविधा अनुसार किसी भी मार्ग का चयन कर सकते हैं. तीनों ही मार्ग द्वारा आप शहर की यात्रा कर सकते हैं,और राधा कृष्ण के इस मंदिर के दर्शन करने का आनंद उठा सकते हैं|

फ्लाइट द्वारा

यदि आप अपने परिवार के साथ राजस्थान के कोटा स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर (radha krishna mandir) घूमने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आप इस मंदिर के लिए हवाई मार्ग का इस्तेमाल करके भी शहर की यात्रा कर सकते हैं हालांकि कोटा शहर के पास अपना कोई हवाई अड्डा नहीं है. आपको नजदीकी सांगानेर एयरपोर्ट जयपुर की यात्रा करनी होगी. जयपुर का सांगानेर एयरपोर्ट प्रदेश के प्रमुख शहरों तथा देश के प्रमुख राज्यों से जयपुर को जोड़ता है. आप आसानी से देश के किसी भी कोने से जयपुर की यात्रा बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. जयपुर एयरपोर्ट से कोटा स्थित राधाकृष्ण मंदिर की दूरी मात्र 246 किलोमीटर है, आप एयरपोर्ट से अपनी सुविधा के अनुसार कैब, टैक्सी की सहायता से कर सकते हैं और आसानी से मंदिर यात्रा कर सकते हैं|

रेल मार्ग द्वारा

यदि आप कोटा शहर स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर (radha krishna mandir) की यात्रा करना का विचार कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको कोटा शहर के कोटा रेलवे जंक्शन की यात्रा करनी होगी. कोटा रेलवे जंक्शन राजस्थान के प्रमुख शहरों तथा देश के विभिन्न प्रदेशों से शहर को रेल मार्ग द्वारा जोड़ता है. जिससे आप आसानी से कोटा शहर की यात्रा कर सकते हैं. कोटा शहर के कोटा रेलवे जंक्शन सेश्री राधाकृष्ण मंदिर (radha krishna mandir) की दूरी केवल 11 किलोमीटर है. यहां से आप अपनी सुविधा अनुसार कैब या टैक्सी बुक कर सकते हैं और आसानी से मंदिर यात्रा कर सकते हैं|

सड़क मार्ग द्वारा

यदि आप राजस्थान के कोटा शहर स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर (radha krishna mandir)की यात्रा करने का विचार कर रहे हैं और आप सड़क मार्ग की सहायता से मंदिर पहुंचना चाहते हैं तो आपको बता दें कि कोटा शहर को प्रदेश के प्रमुख शहरों तथा देश के प्रमुख राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा जोड़ा गया है, जहां से आप आसानी से शहर की यात्रा कर सकते हैं  कोटा बस स्टैंड से अपनी मंदिर यात्रा के लिए अपनी सुविधा अनुसार कैब या टैक्सी की सहायता ले सकते हैं और अपनी मंदिर यात्रा को पूरी कर सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *