khatu shyam baba ke bhajan | खाटू श्याम बाबा के भजन

By | January 3, 2023

खाटू श्याम बाबा के भजनों का प्रस्तावना | khatu shyam baba ke bhajan

खाटू श्याम बाबा के भजनों का प्रस्तावना उनकी महिमा का वर्णन करती है। खाटू श्याम बाबा भारतीय भक्तिमय जीवन में विशेष महत्व रखते हैं। वे भगवान कृष्ण के अवतार माने जाते हैं और उनकी अपार महिमा, दिव्य गुण, और कृपा भक्तों को प्रभावित करती है। खाटू श्याम बाबा के भजन भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा, शांति, और सुख के अनुभव में सहायता करते हैं। इन भजनों के माध्यम से भक्त उनकी उपासना करते हैं और अपने मन को शुद्ध कर देवों की कृपा को प्राप्त करते हैं। यहां दिए गए भजनों का संग्रह आपको उनकी महिमा और उपासना के लिए प्रेरित करेगा।

khatu shyam baba ke bhajan: राजस्थान में अनेकों देवी-देवताओं के अनेकों धार्मिक मंदिर स्थित हैं जिन पर हर वर्ष लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ और देश-विदेश से पर्यटक आते रहते हैं, इन मंदिरों पर कुछ विशेष मेलो तथा त्योहारों  पर खाटू श्याम जी के  भजनों का विशेष आयोजन किया जाता है, जिनमें बहुत अधिक संख्या में भक्त आते रहते हैं और इन पर्व और त्योहारों में सनातन धर्म से जुड़े देवी-देवताओं की मान्यताओं के गुणगान करने वाले भजनों का भी विशेष बोलबाला रहता है.

आज हम चर्चा करेंगे राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी (khatu wale shyam baba ke bhajan) के प्रचलित कुछ भजनों तथा उनके गायकों के बारे में जो कि राजस्थान ही नहीं पूरे देश में खाटू श्याम जी के भजनों के लिए प्रसिद्ध है और उनके भजन हमेशा भगवान खाटू श्याम की महिमा का गुणगान करते रहते हैं.

राजस्थान का खाटू श्याम मंदिर रिंगस रीवा से 15 किलोमीटर दूर स्थित है,  खाटू श्याम जी के भजनों के प्रसिद्ध गायकार कन्हैया, मित्तल मुकेश बागरा,  संजय मित्तल,  उमा लहरी, शीतल पांडे इत्यादि हैं| यह मंदिर राजस्थान के सीकर जिले मैं स्थित है, जो कि खाटू श्याम जी Khatu Shyam Ji के नाम से जाना जाता है.

खाटू श्याम बाबा की महिमा का वर्णन

उनकी महिमा का वर्णन करते समय, उनकी अनन्य सौंदर्य, वीरता और आध्यात्मिकता की महानता पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। खाटू श्याम बाबा के रूप में, उनकी माधुर्य प्रेम से भरी होती है और उनकी अंतरात्मा का अनंत आध्यात्मिक सौंदर्य भक्तों को प्रभावित करता है।

आज हम बात करेंगे टॉप 5 सिंगरो तथा उन के द्वारा गाए गए कुछ फेमस खाटूश्यामजी के भजनों के बारे में.

खाटू श्याम बाबा भजन लिरिक्स | Khatu shaym baba Ke bhajan ke Lyrics

1. हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है,
मेरे माँझी बन जाओ, मेरी नाँव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम, तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।
मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता,
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
मिलता ना किनारा है,
ना कोई और सहारा है,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।
तुमसे ही जीवन मेरा, ओ मेरे बाबा,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
तुम धीर बंधाते हो, तो साँसे चलती है,
मुझे समझ ना आता है, मेरी क्या ग़लती है,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।
परिवार मेरा तेरे गुण है गाता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
उन्हें तुझपे भरोसा है, तूने पला पोसा है ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है,
मेरे माँझी बन जाओ, मेरी नाँव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम, तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।

2. जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है लिरिक्स

जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में नीले वाले की नित जोत जगाई जाती है,
जिस घर का छोटा बच्चा भी श्री श्याम की माला जपता है,
वहा श्याम का पेहरा रहता है।
पता लगा लो उस घर की कहानी,
जान के होगी सब को हैरानी,
उस घर के सरे दुखडो को श्याम हमेशा सहता है,
वहा श्याम का पेहरा रहता है।
करे हिफायत ये पुरे घर की,
इसके होते क्या बात है डर की,
जब सारा घर सो जाता है,
मेरा श्याम जगता रहता है,
वहा श्याम का पेहरा रहता है।
खूब सम्बाले सदा निभाए,
छोड़ के घर वो कही न जाये,
कहे पवन गुण गान श्याम का यहाँ चलता रहता है,
वहा श्याम का पेहरा रहता है।

3. खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया लिरिक्स

खाटू वाले श्याम जी,
कमाल हो गया,
बंदा तेरा बाबा,
मालामाल हो गया,
जब चढ़ गयी खुमारी तेरे नाम की,
तब परवाह नहीं संसार की,
तब परवाह नहीं संसार की,
कभी सुबह जपता,
कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की ॥
खाटू जाने के लिए,
तैयार रहता है,
दिन में सौ सौ बार,
जय श्री श्याम कहता है,
प्रेमियों से सांवरे की,
बातें करता है,
खाटू जाने के लिए,
तैयार करता है,
किलोमीटर की गिनती,
वो करता नहीं,
तूफान आँधियों से बाबा,
वो डरता नहीं,
जिन्हें दीखता ही बस,
बाबा श्याम हो,
उन्हें परवाह नहीं,
किसी बात की,
कभी सुबह जपता,
कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की।।
बातें तोरण द्वार की,
दिन रात करता है,
हर बात की शुरुआत,
तेरे साथ करता है,
कहता बाबा श्याम,
मेरे साथ चलता है,
इत्र लगाकर बाबा,
वो इजहार करता है,
श्याम बाबा के जैसा,
कोई दानी नहीं,
नाम लेने में इनके,
कोई हानि नहीं,
जब नैया चलाए,
बाबा श्याम ही,
तब परवाह नहीं,
किसी बात की,
कभी सुबह जपता,
कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की ॥
जब सर को तेरे दर पे,
मैं झुकाता हूँ,
सर पे तेरा हाथ,
दीनानाथ पाता हूँ,
कोई बिन लालच के,
कोई काम ना करे,
झोली भरने बाबा,
सरेआम आता हूँ,
झोली भरने में,
बाबा श्याम देर ना करे,
देर होगी भले पर ये,
अंधेर ना करे,
माला ‘मित्तल’ जपे,
तेरे नाम की,
उसे परवाह नहीं संसार की,
कभी सुबह जपता,
कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की ॥
खाटू वाले श्याम जी,
कमाल हो गया,
बंदा तेरा बाबा,
मालामाल हो गया,
जब चढ़ गयी खुमारी तेरे नाम की,
तब परवाह नहीं संसार की,
तब परवाह नहीं संसार की,
कभी सुबह जपता,
कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की ॥

Kanhaiya Mitta K Khatu shyam ke bhajan (कन्हैया मित्तल के खाटू श्याम जी के भजन)

खाटू श्याम बाबा के भजन: कन्हैया मित्तल का जन्म 21 सितम्बर 1988 को श्री गंगा नगर में हुआ था| कन्हैया मित्तल खाटू श्यामभगवान के भजनों के गायक के रूप में काफी प्रसिद्ध है| यहां हम (Kanhaiya Mitta Ke khatu wale shyam baba ke bhajan) कन्हैया मित्तल के खाटू श्याम भगवान के भजनों की लिस्ट डाल रहे हैं| यह सभी वजन काफी मनमोहक व भक्ति मय आप एक बार सुनते हो तो मन को शांति और दिल में भक्ति जागेगी

Mukesh Bagra Ke khatu shyam wale baba ke bhajan (मुकेश बागरा के खाटू श्याम जी के भजन)

Sanjay Mittal Ke Khatu shyam baba ke bhajan (संजय मित्तल के खाटू श्याम जी के भजन)

Uma Lahri Ke Khatu shyam ji ke Bhajan (उमा लहरी के खाटू श्याम जी के भजन)

Sheetal Pandey Ke Khatu shyam ji ke Bhajan (शीतल पांडे के खाटू श्याम जी के भजन)

खाटू श्याम बाबा के भजनों की महत्वपूर्णता का वर्णन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *