काले हनुमान जी का मंदिर(Kale hanuman ji mandir jaipur)
राजस्थान में अनेकों ऐसे मंदिर और इमारतें हैं जिनकी लोकप्रियता राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में रहती है. राजस्थान के पर्यटक स्थलों के दर्शन के लिए देश विदेश से हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते रहते हैं| वैसे तो हनुमान जी के बारे में आप सभी आवश्यक रूप से ही जानते होंगे| आपने कई बार हनुमान चालीसा सुनी होगी या पढ़ी होगी, जिससे आपको इतना जरूर पता होगा कि भगवान हनुमान जी को वायु पुत्र तथा भगवान सूर्यनारायण का शिष्य माना जाता है| आपने हनुमान जी के काफी मंदिर देखें होंगे और उन सभी मंदिरों में हनुमान जी की मूर्तियों को भी अच्छे से देखा होगा. आपने कहीं भी हनुमान जी की मूर्ति को सिंदूर में लिपटा हुआ जरुर देखा होगा क्योंकि यह माना जाता है कि हनुमान जी को सिंदूर अति प्रिय है और हनुमान जी के भक्त उनको मंगलवार और शनिवार के दिन सिंदूर तथा तेल चढ़ा कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं, लेकिन राजस्थान के जयपुर में भगवान हनुमान जी की एक अनोखी मूर्ति है, जो कि सिंदूर के रंग में नहीं बल्कि काले रंग की मूर्ति है. इस मंदिर के मुख्य आकर्षण का विषय भी इस मंदिर की मूर्ति का काला होना ही है, इसी वजह से इस मंदिर को काले हनुमान जी के मंदिर के नाम से जाना जाता है. राजस्थान की गुलाबी नगरी में स्थित काले हनुमान जी का यह मंदिर अपने नाम के अनुसार ही काले रंग की हनुमान जी की मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है जो कि हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को अपनी तरफ आकर्षित करता है|
काले हनुमान जी का मंदिर(Kale hanuman ji mandir jaipur) की धार्मिक मान्यताएं
दुनिया में जहां भी हनुमान जी के मंदिर (Kale hanuman ji mandir jaipur) है वहां पर हनुमान जी की मूर्ति आपको सिंदूर से रंगी हुई ही देखने को मिलेगी, लेकिन जयपुर का एकमात्र यह मंदिर है जहां पर हनुमान जी की मूर्ति काले रंग की है, जो कि चर्चा का विषय है. हनुमान जी की इस काले रंग की मूर्ति के बारे में कहा जाता है कि जब हनुमान जी ने अपने गुरु सूर्यनारायण से शिक्षा प्राप्त कर ली थी. तब भगवान सूर्य ने शिष्य स्वरूप हनुमान जी से गुरु दक्षिणा के बतौर भगवान सूर्य देव के पुत्र शनी देव को मना कर लाने की बात कही थी. भगवान सूर्यनारायण ने कहा था मेरा बेटा शनि देव मेरी बात नहीं मानता है. अगर तुम उसे मना कर मेरे पास ले आओ तो यही मेरी गुरु दक्षिणा होगी और कहा जाता है कि गुरु की इतनी बात सुनते ही हनुमान जी ने उनके पुत्र शनि देव को लेने के लिए निकल जाते हैं. यह देखकर शनिदेव बहुत क्रोधित हो जाते हैं और उनकी दृष्टि मात्र से हनुमान जी का रंग सांवला हो जाता है जिसके बाद हनुमान जी शनि देव को लेकर अपने गुरु सूर्यदेव के पास पहुंच जाते हैं.
काले हनुमान जी का मंदिर(Kale hanuman ji mandir jaipur) की खासियत
जब भी हम किसी धार्मिक स्थान की बात करते हैं तो हमें उस धार्मिक स्थान से जुड़ी हुई कई तरह की मान्यताएं सुनने को मिलती है. ऐसी मान्यताएं मंदिर में स्थित देवी देवताओं पर भक्तों के विश्वास और उनकी श्रद्धा को प्रकट करती है. काले हनुमान मंदिर(Kale hanuman ji mandir jaipur) में स्थित हनुमान जी की मूर्ति बहुत ही मनमोहक स्वरूप में है. काले हनुमान जी के मंदिर(Kale hanuman ji mandir jaipur) में भगवान श्री राम के साथ-साथ हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाएं भी विराजमान है. इस मंदिर का निर्माण आमेर के महाराजा जयसिंह ने करवाया था, जो कि दुनिया में एकमात्र मंदिर है जिसमें बजरंगबली की मूर्ति काले रंग में विराजमान है.
काले हनुमान जी का मंदिर(Kale hanuman ji mandir jaipur) का स्थान
मंगलवार तथा शनिवार को हनुमान जी के वार माने जाते है. इन दोनों ही दिनों हनुमान जी के भक्तों की हनुमान मंदिर में खास भीड़ उमड़ी रहती है, जिस दौरान हनुमान जी की पूजा की जाती है. यदि आप जयपुर के काले हनुमान मंदिर दर्शन(Kale hanuman ji mandir jaipur) करने जाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि काले हनुमान जी का यह मंदिर जल महल के नजदीकी स्थित है. जयपुर के काला हनुमान जी मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति पूर्व मुखी स्थापित की गई है, जिसे सांगानेरी गेट के भीतर एक रक्षक की भांति स्थापित किया गया है.
काले हनुमान जी का मंदिर(Kale hanuman ji mandir jaipur) की मुख्य बाते
जयपुर का काले हनुमान मंदिर (Kale hanuman ji mandir jaipur)राजस्थान ही नहीं बल्कि देश विदेश में बहुत ही प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है.
बॉलीवुड की सेलिब्रिटी बिपाशा बसु,शिल्पा शेट्टी तथा एकता कपूर जैसी बॉलीवुड की अभिनेत्रियों भी काले हनुमान जी के मंदिर दर्शन के लिए जयपुर आ चुकी है. आप इस बात से यह अंदाजा लगा सकते है, की जयपुर का यह मंदिर कितना प्रसिद्ध है. जयपुर का यह मंदिर पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखता है जिसको देखने के लिए दूर दूर दे जानी मानी हस्ती आती रहती है.
जयपुर के काला हनुमान मंदिर(Kale hanuman ji mandir jaipur) में स्थापत्यकला का बेजोड़ नमूना देखने को मिलता है. इस मंदिर के निर्माण में वास्तु शास्त्र के नियमों का विशेष ध्यान रखा गया है. हनुमान जी का यह मंदिर 2 मंजिला बनाया गया है जो कि बाहर से देखने पर किसी महल से कम नहीं लगता है. हनुमान जी के इस मंदिर में भगवान श्री राम के साथ ही अनेकों हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित है.
काले हनुमान जी का मंदिर(Kale hanuman ji mandir jaipur) खुलने का समय
वैसे तो यदि आप किसी धार्मिक स्थान पर आते हैं तो सुबह जल्दी धार्मिक स्थलों को खोल दिया जाता है तथा संध्या के समय के उपरांत किसी भी धार्मिक स्थल को प्राय: बंद कर दिया जाता है. जयपुर के काले हनुमान जी का यह मंदिर(Kale hanuman ji mandir jaipur) भी सुबह 6:00 बजे खुलता है जो कि दोपहर 12:00 बजे बंद कर दिया जाता है. इसके बाद दोपहर के 2:00 बजे से खुलकर शाम को 6:00 बजे तक मंदिर, यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है. शाम को 7:00 बजे हनुमान जी की आरती होती है. जिस में शामिल होने के लिए काफी श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी रहती है. हनुमान जी की आरती में शामिल होने को बहुत शुभ माना जाता है.
काले हनुमान जी का मंदिर(Kale hanuman ji mandir jaipur) कैसे पहुंचे
जयपुर का काले हनुमान जी मंदिर(Kale hanuman ji mandir jaipur) जयपुर में ही स्थित है, इसलिए काले हनुमान जी मंदिर पहुंचने के लिए आप आसानी से किसी भी मार्ग की सहायता ले सकते हैं क्योंकि जयपुर शहर को तीनों ही मार्ग द्वारा देश के विभिन्न प्रदेशों तथा प्रमुख शहरों से जोड़ा गया है, जहां से आप आसानी से जयपुर पहुंच सकते हैं, और यहाँ के काले हनुमानजी के इस मंदिर के दर्शन कर सकते है साथ ही आज राजस्थान की गुलाबी नगरी घुमने का अवसर का भी आनंद उठा सकते है.
फ्लाइट से
यदि आप अपने परिवार के साथ काला हनुमान जी मंदिर(Kale hanuman ji mandir jaipur) दर्शन करने आना चाहते हैं और आप हवाई जहाज के जरिए आना चाहते हैं, तो जयपुर का सांगानेर हवाई अड्डा देश के सभी राज्यों तथा प्रमुख शहरों से जोड़ता है, आप जयपुर की यात्रा करने के लिए देश के किसी भी राज्य या फिर शहर से जयपुर हवाई जहज की सहायता से जयपुर की यात्रा कर सकते है. जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर पहुच कर आप काले हनुमान जी के मंदिर दर्शन के लिए आप अपनी सुविधा के अनुसार टैक्सी,कैब ,ऑटो की सहायता ले सकते है यहाँ से आप को सभी आसानी से मिल जायेगे जो की आप को मंदिर की यात्रा आसानी से करा देगे.और इस तरह आप जयपुर के काले हनुमान जी के दर्शन हवाई जहाज दुवरा आसानी से कर सकते है.
रेल मार्ग
यदि आप मंदिर दर्शन के लिए रेल मार्ग से आना चाहते हैं तो आपको बता दें कि जयपुर को रेल मार्ग द्वारा राज्य के प्रमुख शहरों तथा प्रमुख प्रदेशों से जोड़ा गया है. जहां से आप आसानी से जयपुर शहर की यात्रा कर सकते हैं. जयपुर के जयपुर रेलवे स्टेशन से आप मंदिर दर्शन के लिए अपनी सुविधा के अनुसार बस टैक्सी, कैब बुक कर सकते हैं या मंदिर दर्शन के लिए आप सिटी बस का उपयोग कर सकते हैं, और आसानी से जयपुर के काले हनुमान जी के दर्शन करने का आनंद उठा सकते है.
सड़क मार्ग
जयपुर को सड़क मार्ग द्वारा प्रमुख शहरों तथा प्रदेशों से जोड़ा गया है, जहां से आप जयपुर के जयपुर बस स्टैंड की यात्रा बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. जयपुर बस स्टैंड से आप काले हनुमान जी दर्शन के लिए अपनी सुविधा अनुसार यात्रा करते हैं. और आप जयपुर के काले हनुमान जी के दर्शन आसानी से कर सकते है.